Delhi-Haryana Flood: देखिए कुछ ऐसा है दिल्ली में राहत कैंपों का हाल

Delhi-Haryana Flood: बुखार, एलर्जी और वायरल संक्रमण के मामले अधिक देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा, दो साल से छोटे बच्चों को दिन में तीन बार दूध दिया जा रहा है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Delhi-Haryana Flood: बुखार, एलर्जी और वायरल संक्रमण के मामले अधिक देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा, दो साल से छोटे बच्चों को दिन में तीन बार दूध दिया जा रहा है.

Delhi News: दिल्ली के झड़ौदा कला स्थित एमसीडी स्कूल को राहत कैंप में तब्दील कर दिया गया है. यमुना जलस्तर बढ़ने के बाद यहां करीब 600 से 650 लोग पुनर्वसित किए गए हैं. इनमें कई परिवार शामिल हैं जो फिलहाल शरणार्थियों की तरह स्कूल परिसर में रह रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

Advertisment

खाने-पीने और रहने की व्यवस्था

कैंप में रह रहे लोगों को दिन में चार वक्त का खाना दिया जा रहा है. सुबह चाय-बिस्किट से शुरुआत होती है, इसके बाद नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का स्नैक्स और फिर रात का खाना परोसा जाता है. छोटे बच्चों के लिए दूध की विशेष व्यवस्था की गई है. शनिवार को दोपहर के खाने में राजमा-चावल और सुबह के नाश्ते में आलू-मटर की सब्जी और पूरी परोसी गई.

शिक्षा और बच्चों की पढ़ाई

स्कूल को कैंप में बदलने की वजह से फिलहाल कक्षाएं ऑफलाइन बंद हैं. हालांकि प्रशासन का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस और वर्क असाइनमेंट शुरू किए जा रहे हैं. बच्चों को नोटबुक और पेन उपलब्ध कराने की तैयारी भी की जा रही है ताकि उन्हें पढ़ाई से जोड़े रखा जा सके.

मेडिकल सुविधाएं और स्वास्थ्य व्यवस्था

कैंप में समर्पित मेडिकल टीम तैनात है. एमसीडी और डीजीएचएस के डॉक्टर लगातार सेवाएं दे रहे हैं. प्राथमिक इलाज के लिए पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद है. बुखार, एलर्जी और वायरल संक्रमण के मामले अधिक देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा, दो साल से छोटे बच्चों को दिन में तीन बार दूध दिया जा रहा है. बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए डेडिकेटेड मेडिकल कैंप और एंबुलेंस स्टैंडबाय पर रखी गई है.

प्रशासन की तैयारी और आगे की योजना

झड़ौदा कला के एसडीएम ने बताया कि कैंप की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन ने संभाली हुई है. सभी विभाग मिलकर राहत कार्य चला रहे हैं. 20 के करीब सिविल डिफेंस के जवान भी हर समय तैनात रहते हैं. प्रशासन का कहना है कि यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है और अगले एक हफ्ते में हालात सामान्य होने की उम्मीद है. इसके बाद लोग अपने घरों में लौट सकेंगे.

प्रभावित लोगों की अपील

कैंप में रह रहे परिवारों का कहना है कि खाने-पीने और दवाइयों की व्यवस्था सही है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई रुकी हुई है. वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द पढ़ाई का वैकल्पिक इंतजाम हो. फिलहाल सभी लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पानी उतरने के बाद फिर से अपने घरों में लौट पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Yamuna River Flood: लगातार बढ़ता जा रहा है यमुना का जलस्तर, खतरे को देख ग्रामीणों को किया अलर्ट

Delhi News Delhi NCR Delhi news in hindi Delhi flood alert Delhi Flood Yamuna Flood state news Haryana Flood state News in Hindi
Advertisment