दिल्ली सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में बेड बढ़ाने के दिए आदेश, जानिए वजह

दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक इन 11 अस्पतालों में 1,540 सामान्य कोविड बेड और 354 वेंटिलेटर वाले ICU बेड बढाने को कहा गया है. इन 11 अस्पतालों में वेंटिलेटर के साथ वाले ICU बेड्स की मौजूदा कुल संख्या 276 है जिसे अब बढ़ाकर 630 कर दिया गया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
arvind kejriwal

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल)

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने के आदेश जारी किये गए हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दिल्ली सरकार के 11 अस्पतालों में वेंटिलेटर वाले ICU बेड्स और सामान्य बेड्स बढाने के निर्देश दिए गये हैं. दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक इन 11 अस्पतालों में 1,540 सामान्य कोविड बेड और 354 वेंटिलेटर वाले ICU बेड बढाने को कहा गया है. इन 11 अस्पतालों में वेंटिलेटर के साथ वाले ICU बेड्स की मौजूदा कुल संख्या 276 है जिसे अब बढ़ाकर 630 कर दिया गया है. वहीं सामान्य कोविड बेड्स की कुल संख्या 1370 है जिसे बढ़ाकर 2910 कर दिया गया है. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

Advertisment

दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक 100 या उससे ज़्यादा बेड की क्षमता वाले इन 54 प्राइवेट अस्पतालों को अपनी कुल क्षमता का 30% या दोगुने ICU बेड्स और समान्य बेड्स कोरोना मरीज़ो के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक 54 प्राइवेट अस्पतालों में 5 अप्रैल तक कोरोना मरीज़ो के लिए 1844 सामान्य बेड्स मौजूद हैं और सरकार के इस आदेश के बाद प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीज़ो के लिए सामान्य बेड्स की संख्या बढ़कर 4422 हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः वैक्सीनेशन पर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब 24 घंटे लगातार लगेगी वैक्सीन

वहीं आदेश के मुताबिक 54 प्राइवेट अस्पतालों ICU बेड्स की संख्या 638 से बढ़कर 1357 हो जाएगी. यानी दिल्ली में प्राइवेट अस्पतालों में 2598 सामान्य बेड्स और 719 ICU बेड्स बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को खास निर्देश दिया है कि अस्पताल की मौजूदा बेड्स स्तिथि के बारे सरकार के डिजिटल पोर्टल पर तुरंत अपडेट करना अनिवार्य होगा. 

यह भी पढ़ेंः मतदाताओं के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी धमका रहीं हैं ममताः नकवी

जिन अस्पतालों में बढ़ाये गये हैं बेड- 

  • लोकनायक हॉस्पिटल
  • राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
  • बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल
  • बुराड़ी हॉस्पिटल
  • अंबेडकर नगर हॉस्पिटल
  • GTB हॉस्पिटल
  • दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल
  • दीप चंद बंधु हॉस्पिटल
  • संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल
  • आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल
  • SRC हॉस्पिटल

इन 11 अस्पतालों में से 6 अस्पताल ऐसे भी हैं जिन्हें 3 फरवरी 2021 को जारी आदेश में नॉन-कोविड हॉस्पिटल घोषित कर दिया गया था, यानी सुधरते हालतों के मद्देनजर कोरोना मरीज़ों का इलाज यहां बन्द कर दिया गया था. हालांकि मामले दोबारा बढ़ने के चलते अब यहां कोरोना के इलाज के लिये बेड्स रिज़र्व कर दिये गये हैं.

HIGHLIGHTS

  • 11 अस्पतालों में वेंटिलेटर वाले ICU बेड्स बढ़ाने के आदेश
  • दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में बढ़ाए जा रहे हैं बेड्स
  • कोरोना से निपटने की दिल्ली सरकार ने की तैयारी

 

covid-19 दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला कोरोना वायरस संक्रमण Corona virus infection Delhi government cm arvind kejriwal Bed Increase in Private Hospitals Delhi Private Hospital कोविड-19 प्राइवेट अस्पतालों में बढ़ेंगे बेड
      
Advertisment