logo-image
Live

Delhi Budget LIVE: बजट का 55 फीसदी जनता की योजनाओं पर खर्चः केजरीवाल

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने मंगलवार को अपना बजट पेश किया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि इस बार बजट की थीम देशभक्ति रखी गई है, जिसके तहत आजादी के 75 साल का जश्न मनाया जाएगा.

Updated on: 09 Mar 2021, 12:38 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने मंगलवार को अपना बजट पेश किया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि इस बार बजट की थीम देशभक्ति रखी गई है, जिसके तहत आजादी के 75 साल का जश्न मनाया जाएगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली विधानसभा अखण्ड भारत की संसद रह चुकी है. आपको बता दें कि इस बार 15 अगस्त 2022 को देश अपनी आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा.  डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि आज़ादी के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए ये बजट पेश करता हूँ

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

पेट्रोल-डीजल में जीएसटी लगेः केजरीवाल

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

बजट का 55 फीसदी जनता की योजनाओं पर खर्चः केजरीवाल


 

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

शिक्षा के लिए 16,377 करोड़ का बजट, कुल बजट का एक चौथाई

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 50 करोड़ का ऐलान

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

इस पूरे साल को आज़ादी के महोत्सव के रूप में मनाएंगे : मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

ये बजट देशभक्ति बजट के नाम से पेश करता हूं : मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

आज़ादी के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए ये बजट पेश करता हूं : मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

जिस सदन में हम बैठे हैं 1912-1926 तक अखंड भारत का संसद भवन रहा हैः मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

12 मार्च से शुरू होगा, 15 अगस्त 2022 तक आज़ादी का उत्सव मनाया जायेगा : मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

ये एक ज़िम्मेदारी है कि देश की राजधानी पिछले 75 साल में कहां पहुंची है : मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

100 साल की दिल्ली का विज़न होगा : मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

इंडिया @75 के साथ इंडिया at 100 की आधारशिला रखी जाएगी : मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

अपनी आजादी के 100वें वर्ष में जब हम प्रवेश करेंगे तब इसका केंद्र होगी हमारी दिल्ली : मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

व्यापारियों बुजुर्गों किसानों का शोषण आज भी जारी है : मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

मैं हर साल दिल्ली के आर्थिक परिदृश्य से संबंधित कुछ आंकड़े रखता हूं : मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

आज दिल्ली के पिछले 75 साल के आर्थिक परिदृश्य पर नज़र डालूंगा : मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

1941-1951 के बीच सबसे बड़ा बदलाव हमने देखा  : मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

1947 में 6 लाख के करीब की आबादी थी  : मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

आज 2 करोड़ की आबादी है, 2047 तक करीब 3 करोड़ 28 लाख आबादी पहुंचने का अनुमान है : मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

मेरे लिए गर्व का विषय की मैं आज़ादी की 75वें  वर्ष में इसी सदन में बजट पेश कर रहा हूं : मनीष सिसोदिया 

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

शहीद भगत सिंह ने लिखा था अगर बहरों को सुनाना है तो धमाका करना ज़रूरी है 10 करोड़ का बजट भगत सिंह को समर्पितः मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

आज के इस देशभक्ति बजट को मैं इंडिया@75 के सेलिब्रेशन के साथ-साथ इंडिया @100 की भूमिका के रूप में भी रखना चाहूंगा: मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

15 अगस्त 2022 को आज़ादी के 75 साल पूरे होने तक पूरी दिल्ली में उत्सव का माहौल रहेगाः मनीष सिसोदिया 

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

देशभक्ति बजट - पूरे 75 सप्ताह तक के समय को देशभक्ति के महोत्सव के रूप में मनाने का फैसला किया हैः मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

आज़ादी के वीर शहीदों के सपनो को आगे बढ़ाना सरकार का लक्ष्य : मनीष सिसोदिया 

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

दिल्ली सरकार 75 हफ्ते 'देशभक्ति महोत्सव' मनाएगी : मनीष सिसोदिया 

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

मनीष सिसोदिया ने किया बजट को "देश भक्ति बजट" के रूप में नामांकित!

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

अपने बजट भाषण के प्रारम्भ में उपमुख्यमंत्री ने देश के शहीदों को किया नमन  

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

15 अगस्त 2022 को 75वां स्वतंत्रता दिवस हैः मनीष सिसोदिया