/newsnation/media/media_files/2025/12/19/air-purifier-in-delhi-clasess-2025-12-19-17-04-52.jpg)
Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों की सेहत के लिए एक अहम कदम उठाया है. राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वच्छ हवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने दस हजार कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगाने का निर्णय लिया है. इस योजना की जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.
प्रदूषण कोई नया मुद्दा नहीं, आशीष सूद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण कोई हालिया समस्या नहीं है, बल्कि यह पिछले कई वर्षों से गंभीर चुनौती बना हुआ है. उन्होंने बताया कि बच्चों को प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है. इसी दिशा में कक्षा के भीतर स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए एयर प्यूरीफायर लगाने का फैसला लिया गया है.
जारी होंगे टेंडर, जल्द शुरू होगा काम
मंत्री आशीष सूद ने जानकारी दी कि इस योजना को लागू करने के लिए 19 दिसंबर को ही टेंडर जारी किए जाएंगे. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में एयर प्यूरीफायर लगाने का काम शुरू किया जाएगा. सरकार का लक्ष्य है कि छात्रों को कम से कम कक्षाओं के अंदर प्रदूषित हवा से राहत मिल सके.
पहले चरण में 10 हजार कक्षाओं को मिलेगा लाभ
सरकार ने स्पष्ट किया कि पहले चरण में राजधानी के सरकारी स्कूलों की दस हजार कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे. इसके बाद योजना को विस्तार देते हुए दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों की कक्षाओं तक इसे पहुंचाया जाएगा. मंत्री ने जोर देकर कहा कि बच्चों की सेहत से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
सर्दियों में प्रदूषण से सुरक्षा का प्रयास
यह योजना खास तौर पर सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जब दिल्ली की हवा बेहद खराब हो जाती है. मंत्री सूद ने कहा कि सर्दियों में वायु गुणवत्ता का स्तर चिंताजनक हो जाता है, ऐसे में बच्चों को सुरक्षित माहौल देना सरकार की जिम्मेदारी है। एयर प्यूरीफायर बच्चों को सांस से जुड़ी बीमारियों से बचाने में मदद करेंगे.
भलस्वा लैंडफिल को लेकर भी बड़ा ऐलान
प्रदूषण कम करने के लिए उठाए जा रहे अन्य कदमों पर बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने भलस्वा लैंडफिल का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि सितंबर 2026 तक भलस्वा लैंडफिल साइट को पूरी तरह साफ और खाली कर दिया जाएगा. यह लैंडफिल लंबे समय से दिल्ली में प्रदूषण का बड़ा स्रोत माना जाता रहा है.
स्वच्छ हवा की दिशा में एक और कदम
दिल्ली सरकार का यह फैसला न सिर्फ छात्रों की सेहत के लिए अहम है, बल्कि यह राजधानी में प्रदूषण से लड़ने की व्यापक रणनीति का भी हिस्सा है. एयर प्यूरीफायर लगाने और लैंडफिल साफ करने जैसे कदम भविष्य में दिल्ली को साफ और स्वस्थ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Delhi AQI: घना कोहरा और दमघोंटू हवा, दिल्ली वालों को नहीं मिल रही वायु प्रदूषण से राहत, कई इलाकों में 400 के पार एक्यूआई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us