/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/05/building-collapsed-59.jpg)
राजधानी में अचानक भरभराकर गिरी ऊंची इमारत( Photo Credit : File Photo)
Building Collapsed In Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को अचानक से ऊंची इमारत भरभराकर गिर पड़ी, जिससे आसपास के लोगों में अफता-तफरी मच गई है. इमारत गिरने का एक वीडियो (Building Collapsed Video) भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक खड़ी बिल्डिंग देखते ही देखते जमींदोज हो गई है. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं नहीं आ रही है.
यह भी पढ़ें : Supreme Court: दान और धर्म को लेकर सर्वोच्च अदालत की अहम टिप्पणी, जानें क्या कहा
नॉर्थ दिल्ली के शास्त्री नगर में दिन के समय एक चार मंजिला इमारत धड़धड़ाकर अचानक से गिर पड़ी. ये इमारत तब गिरी जब वहां लोगों की चहलकदमी थी. इमारत जमींदोज होने से बड़ा हादसा भी हो सकता है, लेकिन गनीमत रही कि उस समय बिल्डिंग में और उसके आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. इमारत गिरने का वीडियो देखकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के अधूरे काम पूरा करेंगे सेना के ये अधिकारी, जानें यहां
#WATCH | A four-storey building collapsed in North Delhi's Shastri Nagar. There was no loss of life as the house was already empty. As soon as the information was received, vehicles of Delhi Police, Fire and Ambulance reached the spot.
(Video Source: Local, confirmed by Police) pic.twitter.com/WLTdt8lvl8
— ANI (@ANI) December 5, 2022
इमारत गिरने का वीडियो देखकर पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने कहा कि जब इमारत जमींदोज हुई थी उस समय उसमें कोई आदमी नहीं था. इसकी सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस की टीम, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई है. दिल्ली में जमींदोज की ये कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई जगह पर इमारतें गिर चुकी हैं. बारिश के मौसम में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है.
HIGHLIGHTS
- यह घटना नॉर्थ दिल्ली के शास्त्री नगर की है
- पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि की
Source : News Nation Bureau