Advertisment

मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखा भावुक पत्र, समर्थको से कहा- पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई

कथित शराब घोटले को लेकर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के लोगों के लिए एक भावुक खत लिखा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Manish Sisodia

manish sisodia( Photo Credit : social media)

Advertisment

कथित शराब घोटाले के आरोप में जेल में बीते एक साल से बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र (पटपड़गंज) के लोगों के लिए एक भावुक पत्र लिखा. उन्होंने लिखा, वे जल्द ही बाहर मिलेंगे. पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई. हम सबने बहुत ईमानदारी से काम किया. जिस तरह से आजादी के वक्त सबने लड़ाई लड़ी, वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आपको बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बीते एक वर्ष से कथित दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं.

इस मामले में पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को जमानत दे दी गई. वे जेल से रिहा हुए. रिहाई के बाद उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के परिजनों से मुलाकात की. 

ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के कई हिस्सों में गर्मी ने दी दस्तक, IMD का अगले पांच दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान

अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत अधिक घमंड था

अपने इस पत्र में मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत अधिक घमंड था, अंग्रेज ने भी झूठे आरोपों में लोगों को जेल में डाला था. अंग्रेजों ने कई वर्षों तक गांधी और नेल्सन मंडेला को जेल में रखा था. अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना साकार हुआ.

दिल्ली में शिक्षा क्रांति

मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा कि विकसित देश होने के लिए बेहतर शिक्षा, स्कूल का होना बेहद अहम है. उन्होंने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई है. अब पंजाब में शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है. एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिल सकेगी. पत्र में उन्होंने लिखा, “शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, Love You All”

जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा

मनीष सिसोदिया ने पत्र में समर्थकों के लिए लिखा, जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा है. आप मेरी प्रेरणा हैं और आप सब ही उनकी ताकत है. मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ख्याल रखा. आप सबकी बात करते हुए सीमा भावुक हो जाती हैं. आप सब अपना  ख्याल रखें.

Source : News Nation Bureau

newsnation delhi liqour policy scam manish sisodia letter Manish Sisodia manish sisodia letter from jail Manish Sisodia News
Advertisment
Advertisment
Advertisment