Delhi Election Results: AAP की इन 5 सीटों पर बनी रही पकड़, BJP की लहर के बाद भी नहीं पड़ा असर

Delhi Election Results: आम आदमी पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इस बार भाजपा की लहर थी. इसके बाद भी पार्टी ने 5 व‍िधानसभा सीटें को नहीं जाने दिया. इन सीटों पर पार्टी ने अपनी जीत बरकरार रखी है. 

Delhi Election Results: आम आदमी पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इस बार भाजपा की लहर थी. इसके बाद भी पार्टी ने 5 व‍िधानसभा सीटें को नहीं जाने दिया. इन सीटों पर पार्टी ने अपनी जीत बरकरार रखी है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
aap in delhi

aap:(social media)

Delhi Election Results: द‍िल्‍ली व‍िधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को हार का सामना करना पड़ा है. इस बार के चुनाव में भाजपा की लहर थी. भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए 48 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं आप (AAP) 22 सीटों पर सिमट कर रह गई. मगर 'आप' ने इन 5 सीटों पर अपनी जीत बरकरार रखी. वह लगातार तीन विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर जीती है. इन सीटों को आम आदमी पार्टी का गढ़ कहा जा सकता है. 2020 में आप ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इन सीटों पर उसे बंपर वोट मिले थे. इस बार मार्जिन कम रहा है, मगर सभी सीटों पर आप को जीत मिली. 

Advertisment

बुराड़ी से संजीव झा को जीत

बुराड़ी मे सबसे अधिक पूर्वांचली लोग रहते हैं. 2020 में आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा को यहां पर बड़े मार्जिन से जीत मिली थी. उन्होंने यहां से जेडीयू प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार को 88,158 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. इस सीट इस बार भी संजीव झा को जीत मिली है. उन्‍होंने जेडीयू के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार को 20601 हजार से अधिक वोटों से अंतर से हराया है. 

ओखला से अमानतुल्‍लाह जीते

ओखला मुस्‍ल‍िम बाहुल्‍य इलाका है. इस विधानसभा सीट पर 2020 में आम आदमी पार्टी के व‍िधायक अमानतुल्‍लाह खान ने दूसरे नंबर पर बड़ी जीत हासिल थी. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्म सिंह को 71,827 वोटों के अंतर से हराया था. इस बार मुकाबला बड़ा तगड़ा था. इसकी वजह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमएमआईएम के उम्मीदवार थे. इसके बाद भी अमानतुल्‍लाह 23639 से अधिक वोटों से जीते.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बाद 9 राज्यों में हुए चुनाव, 7 में NDA जीती; वर्तमान में 19 राज्यों में सरकार

सीमापुरी से वीर सिंह धींगान विजयी 

यह भी एक मुस्‍ल‍िम बहुल सीट है. यहां पर 2020 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र पाल गौतम को 56,108 वोट मिले. उन्होंने लोजपा उम्मीदवार संत लाल को बड़े अंतर से हराया था. राजेंद्र पाल गौतम ने इस बार भाजपा दामन लिया. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने वीर सिंह धींगान को उतारा. वीर सिंह ने 10368 वोटों से भाजपा की कुमार रिंकू को हराया. 

मटिया महल से मोहम्‍मद इकबाल

मट‍िया महल सीट पर आम आदमी पार्टी हमेशा जीती रही है. 2020 में आप नेता शोएब इकबाल ने 50,241 वोटों से भाजपा प्रत्याशी रवींद्र गुप्‍ता को हराया. इस बार आम आदमी पार्टी के नेता आले मोहम्‍मद इकबाल ने 42724 वोटों के मार्जिन से दीप्‍ती इंदौरा को मात दी. उन्हें मात्र 15396 वोट मिले.

सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत कम मार्जिन से जीते

सुल्‍तानपुर माजरा भी आप की पक्की सीटों में रही है. यहां पर 2020 में आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश कुमार अहलावत ने 48052 के बड़े अंतर से भाजपा के राम चंद्र चावरिया को मात दी थी. इस बार मुकेश अहलावत कम मार्जिन से जीते. उन्होंने भाजपा के करम सिंह कर्मा को 17126 वोटों के मार्जिन से मात दी है. 

BJP AAP Delhi election Delhi Election Results Delhi Election Results 2025
      
Advertisment