Delhi Election 2025: अवध ओझा के वोट ट्रांसफर के मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त से Kejriwal ने की मुलाकात, जताई ये आशंका

मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा क‍ि चुनाव आयोग ने अवध ओझा का वोट दिल्ली में शिफ्ट करने का आदेश दे दिया है. दिल्ली में अब उनका वोट बन जाएगा और वे नामांकन दाखिल कर पाएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा क‍ि चुनाव आयोग ने अवध ओझा का वोट दिल्ली में शिफ्ट करने का आदेश दे दिया है. दिल्ली में अब उनका वोट बन जाएगा और वे नामांकन दाखिल कर पाएंगे.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Delhi Election 2025 Kejriwal met the Chief Election Commissioner

Delhi Election 2025: अवध ओझा के वोट ट्रांसफर के मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त से की Kejriwal ने की मुलाकात Photograph: (social media )

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के डेलिगेशन ने चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की ज‍िसमें अवध ओझा के वोट ट्रांसफर के मुद्दे के साथ-साथ नई दिल्ली में एक ही पते पर 30-30, 40-40 वोट बनने के मुद्दे को और साथ ही साथ सामान बांटे जाने के मुद्दे को चुनाव आयोग के सामने उठाया गया. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग का समय देने के लिए धन्यवाद द‍िया.

Advertisment

मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "शॉर्ट नोटिस पर हमें मिलने का समय मिला, इसके लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद. चुनाव आयोग ने अवध ओझा का वोट दिल्ली में शिफ्ट करने का आदेश दे दिया है. दिल्ली में अब उनका वोट बन जाएगा और वे नामांकन दाखिल कर पाएंगे. इसके लिए चुनाव आयोग का शुक्रिया." 

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: BJP ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी ल‍िस्‍ट की जारी, यहां देखें नाम

'एक भी गलत वोट नहीं बनेगा'

अरविंद केजरीवाल ने वोटर्स के मुद्दे पर कहा, "हमने चुनाव आयोग में यह भी बात रखी कि कैसे दिल्ली में एक एक सांसद के यहां 30-40 आवेदन वोट के लिए डाली गई है. चुनाव आयोग से हमें आश्वासन मिला है कि एक भी गलत वोट नहीं बनेगा और एक-एक आवेदन की इंक्वायरी होगी." 

'चादर, जैकेट, चश्मे और कैश बांटा जा रहा'

वोटर्स को लुभाने के मसले पर केजरीवाल बोले, "हमने यह भी कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में चादर, जैकेट, चश्मे और कैश बांटा जा रहा है. चुनाव आयुक्त ने बताया है  कि लोकल डीएम की रिपोर्ट कहती है कि कुछ नहीं बांटा जा रहा रहा है. इससे जाहिर है कि डीएम मिला हुआ है. हमने मांग की कि तत्काल डीएम को सस्पेंड किया जाए और गैरकानूनी गतिविधि बंद हो. इसके लिए भी चुनाव आयोग ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है." 

arvind kejriwal AAP election commission Delhi elections election commission news latest kejriwal AAP Arvind Kejriwal Delhi election state news Delhi Election Commission State News Hindi Bjp Delhi Election Campaign Delhi Election live Delhi Election News state News in Hindi avadh ojha Delhi Election 2025
      
Advertisment