Delhi double murder: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इस डबल मर्डर के आरोपी नौकर को गिरफ्तार करने के बाद एक चौंकाने वाला सच सामने आया है. दरअसल इस घटना के बाद से ही पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी है. एक दिन पहले फरार नौकर जिसका नाम मुकेश है उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मुकेश ने कुछ ऐसा बताया कि इस केस के पलटने की आशंका जताई जा रही है.
दरअसल आरोपी मुकेश ने रुचिका की हत्या को लेकर जो जानकारी दी है उसको लेकर पुलिस सन्न रह गई है. पुलिस की मानें तो मुकेश ने रुचिका का मर्डर करने के लिए उसकी गर्दन को घुमा-घुमा कर चारों ओर से काटा था. इसके बाद उसने एक बड़ा चाकू लिया और रुचिका की गर्दन को 80 फीसदी तक काट डाला. पुलिस की मानें तो मुकेश ने रुचिका की हत्या करते वक्त जब उसका सिर काटा तो बस हड्डी बच गई थी.
इस वजह से रुचिका को मारने पहुंचा था मुकेश
रुचिका को मारने के लिए मुकेश कैसे तैयार हुआ इसको लेकर भी उसने पुलिस के सामने खुलासा किया है. मुकेश ने बताया कि रुचिका ने मुकेश को बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक वॉइस मैसेज किया. इस मैसेज में रुचिका ने मुकेश से उधार दिए 45000 रुपए मांगे थे. जैसे ही मुकेश ने वॉइस मैसेज सुना उसने रुचिका को मारने का मन बना लिया. फिलहाल पुलिस ने मुकेश के रिमांड पर भेज दिया है.
ऐसे दिया हत्या को अंजाम
मुकेश वॉइस मैसेज के बाद करीब पौने सात बजे रुचिका के घर पहुंच गया था. लेकिन रुचिका उस वक्त घर पर नहीं थी. मुकेश ने वहीं पर रुचिका का इंतजार किया. रुचिक दांत में दर्द के चलते डॉक्टर को दिखाने गई थी. इसके बाद रुचिका साढ़े सात के आस-पास अपने घर लौटी. उसे देख मुकेश पहले दूसरी मंजिल पर चला गया फिर अपने साथ लाए तेज धारदार चाकू से उसने रुचिका पर हमला कर दिया.
बेटे ने देख लिया मर्डर तो उसको भी मुकेश ने मार डाला
वहीं मां रुचिका का मर्डर करते हुए बेटे कृष ने देख लिया था. ऐसे में मुकेश ने रुचिका के बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया. मुकेश ने कृष को बाथरूम में ले जाकर उसकी भी गर्दन को काट दिया था.
यह भी पढ़ें - Delhi Double Murder: लाजपत नगर में दोहरा हत्याकांड, मां-बेटे को एक साथ उतारा मौत के घाट