logo-image

दिल्ली में नहीं रुक रही कोरोना फैलने की रफ्तार, 15097 नए मामले

दिल्ली में सक्रिय मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं. बड़ी बात यह है कि 8 मई 2021 के बाद दिल्ली में एक दिन में इतने मामले सामने आए हैं.

Updated on: 06 Jan 2022, 08:33 PM

नई दिल्ली:

कोरोना महामारी के फैलने की रफ्तार तेज होती जा रही है. नई दिल्ली में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के 15097 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर भी 15.34 प्रतिशत पर भी पहुंच गई है. इस दौरान महामारी से 6 लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली में सक्रिय मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं. बड़ी बात यह है कि 8 मई 2021 के बाद दिल्ली में एक दिन में इतने मामले सामने आए हैं. 

आपको बता दें कि नया साल शुरू होते ही कोरोना वायरस के ऑकड़ों में अचानक बड़ा उछाल दिखा है. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, 2 जनवरी को 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी को यह आंकड़ा 10,665 पर था और आज 15097 तक पहुंच गया है. 

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नौ अस्पतालों में मौजूदा 3,316 बेड्स से 4,350 तक कोविड बेड बढ़ाने का आदेश दिया है. अब दिल्ली के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में 1181 बेड्स से बढ़ाकर 1500 बेड्स कर दिया गया है. लोक नायक हॉस्पिटल+गुरु नानक आई सेंटर+रामलीला मैदान में 650 बेड्स से बढ़ाकर 750 बेड्स किया गया है. 

यह भी पढ़ें: यूपी में बोले असदुद्दीन ओवैसी- इलेक्शन तक आप इंसान हैं, फिर...

इसके साथ ही बुराड़ी हॉस्पिटल में 300 बेड्स से बढ़ाकर 400 बेड्स, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 150 बेड्स से बढ़ाकर 300 बेड्स, अंबेडकर नगर हॉस्पिटल में 135 बेड्स से बढ़ाकर 200 बेड्स, दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में 100 बेड्स से बढ़ाकर 150 बेड्स, दीपचंद बंधु हॉस्पिटल में 100 बेड्स से बढ़ाकर 150 बेड्स और डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल में 100 बेड्स से बढ़ाकर 150 बेड्स कर दिया गया है.