दिल्ली में खत्म हुई वैक्सीन, अब युवाओं का नहीं होगा वैक्सीनेशन

वैक्सीन खत्म होने के कारण दिल्ली सरकार को युवाओं का वैक्सीनेशन बंद करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वैक्सीन खत्म होने के कारण हमें वैक्सीनेशन सेंटर बन्द करने का बेहद दुख है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Delhi Covid Vaccination

Delhi Covid Vaccination ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

वैक्सीन खत्म होने के कारण दिल्ली सरकार को युवाओं का वैक्सीनेशन बंद करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वैक्सीन खत्म होने के कारण हमें वैक्सीनेशन सेंटर बन्द करने का बेहद दुख है. केंद्र से वैक्सीन जैसे ही वैक्सीन मिलेगी, सेंटर चालू हो जाएंगे. दिल्ली सरकार के मुताबिक मई महीनें में दिल्ली को केवल 16 लाख वैक्सीन मिली. वहीं, जून के महीने में केंद्र सरकार दिल्ली को इसकी भी आधी यानी केवल 8 लाख वैक्सीन ही देगी. सीएम केजरीवाल ने देश में वैक्सीन की उपलब्धता तुरंत बढाने के लिए केंद्र सरकार को चार सुझाव भी दिए.

Advertisment

और पढ़ें: बच्चों को कोरोना से बचाने में 'गेम चेंजर' बनेगी भारत में बनी नेज़ल वैक्सीन'

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार भारत बायोटेक से फामूर्ला लेकर वैक्सीन बनाने वाली दूसरी कंपनियों को दे और तत्काल उन्हें उत्पादन शुरू करने के लिए आदेश दे. विदेशी वैक्सीन का भारत में इस्तेमाल की इजाजत दी जाए और राज्यों की जगह केंद्र सरकार खुद विदेशी कंपनियों से वैक्सीन खरीदे. जिन देशों ने अपनी जनसंख्या से अधिक वैक्सीन जमा कर रखा है, केंद्र सरकार उनसे वैक्सीन लेने का अनुरोध करे. विदेशी कंपनियों को भी भारत में वैक्सीन बनाने की अनुमति दी जाए.

सीएम ने कहा कि दिल्ली में 3 महीने में सभी का वैक्सीनेशन करने के लिए हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, लेकिन केंद्र ने दिल्ली का जून का कोटा घटाकर 8 लाख डोज कर दी है. अगर दिल्ली को हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो, सभी वयस्क लोगों का वैक्सीनेशन करने में 30 महीने लग जाएंगे. तब तक कोरोना की न जाने कितनी लहरें आएंगी और न जाने कितने और लोगों की मौतें हो जाएगी.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में केवल 2200 कोरोना के केस आए हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर भी घटकर केवल 3.50 फीसद रह गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है. कोरोना का खतरा अभी भी है. हमें कोरोना से बचने के सभी उपाय करने हैं.

केजरीवाल ने दिल्ली में वैक्सीन खत्म होने के सम्बंध में कहा कि शनिवार से दिल्ली में युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है. केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितने वैक्सीन भेजे थे, वह खत्म हो गए हैं. वैक्सीन की कुछ डोज बची हैं, वह भी शाम तक खत्म हो जाएंगी. रविवार से दिल्ली में युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़े ब्लैक फंगस के केस, सत्येंद्र जैन बोले- कम पड़े इंजेक्शन

सीएम ने कहा कि अभी तक हम दिल्ली में कुल 50 लाख वैक्सीन की डोज लगा चुके हैं. दिल्ली के सभी वयस्क को वैक्सीन लगाने के लिए हमें ढाई करोड़ और वैक्सीन की डोज चाहिए. अगर दिल्ली को हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो, दिल्ली के वयस्क लोगों को वैक्सीन लगाने में 30 महीने लग जाएंगे. तब तक तो न जाने कितनी कोरोना की लहरें आएंगी और न जाने कितनी और मौतें हो जाएगी. तीसरी लहर से दिल्ली और देश को बचाने का एक ही तरीका है कि कम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की सुरक्षा दी जाए.

सीएम ने कहा कि बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन और दवाई आदि इन सब की तैयारी तो हम लोग कर रहे हैं, लेकिन कोरोना के घातक असर से बचाने में वैक्सीन ही सबसे ज्यादा असरदार हथियार है.

corona-vaccine दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली वैक्सीनेशन delhi cm arvind kejriwal Delhi Vaccination कोरोनावायरस कोरोना वैक्सीन coronavirus
      
Advertisment