Advertisment

Delhi Corona Update : दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार पांचवें दिन 0.05 फीसदी

दिल्ली में  सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार पांचवें दिन 0.05 फीसदी रही, वही संक्रमण की दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर 0.07 फीसदी हुई. रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 98.2 फीसदी है.

author-image
Ritika Shree
New Update
Coronavirus In India

Delhi Corona Update( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जोरशोर से वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है. दिल्ली में भी कोरोना के केसों में लगातार कमी आ रही है. लगातार 11वें दिन 100 से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 नए केस सामने आए हैं, इस साल एक दिन में सबसे कम केस. जबकि 3 मरीज ने कोविड से दम तोड़ दिया है, जबकि मौत का कुल आंकड़ा 25,015 पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना के 743 एक्टिव केस हैं. होम आइसोलेशन में 252 मरीज हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार पांचवें दिन 0.05 फीसदी रही, वही संक्रमण की दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर 0.07 फीसदी हुई. रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 98.2 फीसदी है.

यह भी पढ़ेः कोरोना : भारत में आज भी नए केस 40 हजार पार, मौतें घटकर हजार से नीचे

24 घंटे में कोरोना के 53 केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,35,083 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 99 मरीज डिस्चार्ज हुए, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14,09,325 पहुंच गई है. देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 76,823 टेस्ट हुए हैं, जबकि टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,23,04,187 है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 576 है. वही कोरोना से हुए मृत्यु दर अभी भी 1.74 फीसदी है.

यह भी पढ़ेः वायरल संक्रमण रोकेगी एंटी-वायरल सरफेस कोटिंग, IIT गुजरात की देन

आपको बता दें कि दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई थी. दैनिक कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.05 प्रतिशत थी. 99 लोग और बीमारी से ठीक हो गए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में ठीक होने वालों की कुल संख्या 14, 09,145 हो गई. शनिवार को हुई ताजा मौतों के साथ, दिल्ली में अब तक कोविड से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 25,011 हो गई है.पिछले 24 घंटों में कुल 76,823 टेस्ट कोविड टेस्ट किए गए, जिसमें आरटी-पीसीआर के माध्यम से 53,280 और रैपिड एंटीजन विधि से 23,543 टेस्ट शामिल हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 743 है, जिनमें से 252 होम आइसोलेशन में हैं.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में कोरोना के 743एक्टिव केस
  • राजधानी में ठीक होने वालों की कुल संख्या 14, 09,145 हो गई
  • पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए

Source : News Nation Bureau

delhi delhi corona update covid19 Corona Updates corona patients
Advertisment
Advertisment
Advertisment