logo-image

कोरोना : भारत में आज भी नए केस 40 हजार पार, मौतें घटकर हजार से नीचे

पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड 19 संक्रमण के नए मामले 41 हजार से अधिक सामने आए हैं. हालांकि शनिवार के मुकाबले आज इस संख्या में कमी आई है.

Updated on: 11 Jul 2021, 10:12 AM

highlights

  • भारत में कोरोना का प्रकोप जारी
  • आज भी नए केस 40 हजार पार
  • मौतें घटकर हजार से नीचे आईं

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई गिरावट अब धीरे धीरे फिर से ऊपर उठने लगी है. दैनिक मामले आज भी 40 हजार के पार दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड 19 संक्रमण के नए मामले 41 हजार से अधिक सामने आए हैं. हालांकि शनिवार के मुकाबले आज इस संख्या में कमी आई है. वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या में भी आज कमी आई है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते मरने वालों का आंकड़ा हजार से नीचे यानी 895 दर्ज किया गया है. 

यह भी पढ़ें : Congress आसार अच्छे नहीं, रायबरेली में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी भी नहीं मिला

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 41,506 नए मामले आए हैं. शनिवार के मुकाबले आज मामलों में कमी आई है. शनिवार को देश में 42,766 नये मामले दर्ज किए गए थे. इसी के साथ अब कुल मामले बढ़कर 3,08,37,222 हो गई है. 23 जून को देश में कोरोना के मामलों ने तीन करोड़ का आंकड़ा पार किया था.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 महामारी के चलते 895 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. शनिवार के मुकाबले आज थोड़ी राहत मिली है. शनिवार को देश में कोरोना से 1,206 मौतें हुई थीं. अब देश में कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,08,040 हो गया है, जो कुल मामलों का 1.32 प्रतिशत है. 

यह भी पढ़ें : 'विश्व जनसंख्या दिवस' पर योगी आदित्यनाथ बोले- समस्याओं का मूल है बढ़ती जनसंख्या

वहीं भारत में सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 915 की कमी आई है. इसी के साथ अब देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 4,54,118 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 1.47 प्रतिशत है. इसके अलावा इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या अब 2,99,75,064 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 41,526 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 97.20 फीसदी हो गई है.