logo-image

Delhi Corona Update: दिल्ली रिकवरी दर लगातार 10वें दिन 98.21 फीसदी रही

पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए हैं, कुल आंकड़ा 14,35,910 तक पहुंचे, दैनिक कोरोना के मामलों की बात करे तो इनमे वृद्धि हुई है.

Updated on: 25 Jul 2021, 09:13 PM

highlights

  • दिल्ली में पॉजीटीविटी रेट 0.09 फीसदी हो गई है
  • दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 579 हो गई
  • रिकवरी दर लगातार 10वें दिन 98.21 फीसदी रही

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की दूसरी लहर ने दुनिया भर में तबाही मचा दी थी. देश की राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही. केंद्र सरकार के वैक्सीनेशन अभियान और राज्य सरकार के लॉकडाउन लगाने के बाद महामारी की स्थितियों पर किसी तरह से काबू पाया गया. हालांकि अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है लेकिन मामले कम हो गये हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए हैं, कुल आंकड़ा 14,35,910 तक पहुंचे, दैनिक कोरोना के मामलों की बात करे तो इनमे वृद्धि हुई है. वहीं अब मौतों का आंकड़ा भी घटकर सिंगल डिजिट में आ गया है इस दौरान सिर्फ 2 मरीज की मौत हुई है. कोरोना डेथ रेट अभी भी 1.74 फीसदी ही है.

यह भी बढ़ेः देश में पिछले 24 घंटे में बढ़े कोरोना के केस, 535 लोगों ने तोड़ा दम