/newsnation/media/media_files/2025/12/17/delhi-pollution-2025-12-17-23-40-24.jpg)
Delhi Pollution Photograph: (NN)
Saurabh Bhardwaj: दिल्ली के कनॉट प्लेस में क्रिसमस से पहले एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां लोगों में टॉफी और चॉकलेट बांटने पहुंचे सेंटा क्लॉज दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण की चपेट में आ गए और अचानक बीमार पड़ गए. खराब हवा के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आराम करना पड़ा. कुछ समय बाद जब उनका स्वास्थ्य बेहतर हुआ, तो उन्होंने गैस मास्क पहनकर दोबारा बच्चों के बीच पहुंचने का फैसला किया.
मौके पर सौरभ भारद्वाज रहे मौजूद
इस दौरान आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा समेत पार्टी के अन्य नेता भी मौके पर मौजूद रहे. सेंटा क्लॉज ने गैस मास्क लगाकर बच्चों को टॉफियां और चॉकलेट बांटी. यह दृश्य लोगों का ध्यान खींचता रहा और प्रदूषण की गंभीरता पर चर्चा का विषय बन गया.
इंडस्ट्रियल मास्क पहनने को मजबूर सेंटा- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि क्रिसमस से पहले सेंटा क्लॉज भारत और देश की राजधानी दिल्ली आए, लेकिन यहां की हवा ने उन्हें बीमार कर दिया. उन्होंने बताया कि जब सेंटा क्लॉज को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दिखाया गया, तो वे हैरान रह गए. हालात ऐसे हैं कि अब उन्हें इंडस्ट्रियल मास्क पहनकर बच्चों के बीच जाना पड़ रहा है.
बड़ी संख्या में बीमार पड़ रहे लोग
प्रदेश संयोजक ने कहा कि डॉक्टरों और अस्पतालों का कहना है कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट भी इस मुद्दे पर गंभीरता दिखा चुका है और सरकार को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दे चुका है. कनॉट प्लेस, जनपथ समेत दिल्ली के कई इलाकों में AQI बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है.
सेंटा क्लॉज ने जताई चिंता
वहीं, सेंटा क्लॉज ने भी चिंता जताते हुए कहा कि मास्क पहनने के बावजूद सांस लेने में दिक्कत हो रही है. प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि बच्चे भी इसके दुष्प्रभाव झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो बच्चे कभी धुएं या सिगरेट जैसी चीजों के संपर्क में नहीं आते, वे भी प्रदूषण के कारण बीमार हो रहे हैं.
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है और लोगों को स्वच्छ हवा की जरूरत पर सोचने के लिए मजबूर किया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी का सचिवालय के बाहर प्रदर्शन, थाली बजाकर जताया विरोध
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us