/newsnation/media/media_files/2025/02/20/JP4J2NBvRNlZdnLIY9Zp.jpg)
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण आज Photograph: (X@Virend_Sachdeva)
Delhi CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता के रूप में दिल्ली को नई मुख्यमंत्री मिल गई हैं. वह आज यानी गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेंगी. वह दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री होंगी. उनके साथ कई विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा. शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले लोगों को समय से पहले रामलीला मैदान पहुंचने की सलाह दी गई है. वहीं शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों को भी 11 बजे से पहले अपना स्थान ग्रहण करना होगा. वहीं दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किए गए विशिष्ठ अतिथि रामलीला मैदान पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शपथ ग्रहण में शामिल
बता दें कि रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी हैं और पहली बार में बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का फैसला ले लिया. सीएम के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
11 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे से रामलीला मैदान में शुरू होगा. शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रामलीला के भीतर और बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. रामलीला मैदान में समारोह की तैयारियां पूरी होने के बाद पूरे समारोह स्थल को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी जो दोपहर एक बजे तक चलेगा.
#WATCH | Delhi: Visuals from outside Ramlila Maidan where CM designate Rekha Gupta will take oath today.
— ANI (@ANI) February 20, 2025
She is set to become the fourth woman CM of Delhi after Sushma Swaraj, Sheila Dixit, and Atishi. pic.twitter.com/NUqjsJeDk9
प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री
रेखा गुप्ता के साथ कई विधायक भी आज मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं. प्रवेश वर्मा को दिल्ली का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. वह भी गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. इनके अलावा आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविन्द्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा और डॉ. पंकज कुमार सिंह मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
पीएम मोदी का स्वागत करेंगे झुग्गी के प्रधान
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में झुग्गी के प्रधान पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. जिसके माध्यम से बीजेपी दिल्ली की 250 झुग्गी क्लस्टर में संदेश देने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी को सम्मानित करने के लिए महिला आटो ड्राइवर और कैब ड्राइवरों को भी आमंत्रित किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए करीब 30 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें: रेखा गुप्ता के सीएम चुने जाने पर अलका लांबा ने दी बधाई, यादगार तस्वीर शेयर कर सुनाया ये किस्सा