Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 12वें दिन राजधानी को नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. गुरुवार को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण में सीएम रेखा गुप्ता के अलावा उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रवेश वर्मा भी शपथ लेंगे. इनके अलावा 5 मंत्री भी शपथ लेने जा रहे हैं. जिनके नामों की लिस्ट सामने आ गई है. यानी सीएम के साथ कुल छह नेता दिल्ली कैबिनेट के मंत्री पद की शपथ लेंगे.
रेखा गुप्ता की कैबिनेट में शामिल होंगे ये नेता
मुख्यमंत्री के अलावा जो मंत्री गुरुवार को शपथ लेंगे उसके संबंध में गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक, प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह भी गुरुवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की रेस में जो नाम सबसे आगे थे उनमें प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद, मनजिंदर सिरसा का नाम भी शामिल था, लेकिन बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई गई. बताया जा रहा है कि प्रवेश वर्मा को दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद मिल रहा है.
विजेंद्र गुप्ता को भी मिल सकती है अहम जिम्मेदारी
वहीं प्रवेश वर्मा को रेखा गुप्ता के मंत्रिमंडल में अहम जिम्मेदारी मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. क्योंकि पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि अभी उपमुख्यमंत्री पद को लेकर निर्णय नहीं हुआ है, हालांकि उनका मंत्री बनना अब तय हो गया है. वहीं, तीसरी बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने का अनुमान है.
बता दें कि प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर विधानसभा पहुंचे हैं. वहीं आशीष सूद जनकपुरी के विधानसभा चुनाव जीते हैं. जबकि मनजिंदर सिंह सिरसा राजौरी गार्डन से विधायक बने हैं. रविंद्र इंद्राज बवाना के विधायक हैं वहीं कपिल मिश्रा करावल नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं. जबकि डॉ. पंकज कुमार सिंह विकासपुरी से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi CM Rekha Gupta: आज शपथ लेंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह