Delhi : सीएम अरविंद केजरीवाल ने एशियन गेम्स विजेता तेजस्विन शंकर से की मुलाकात, दी शुभकामनाएं

CM Kejriwal met Tejaswin Shankar : भारत के तेजस्विन शंकर ने चीन में आयोजित हांगझोऊ एशियन गेम्स में मेडल जीतकर अपने देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने पुरुषों की डीकेथलॉन स्पर्धा में रजत पदक जीता है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रजत पदक

author-image
Deepak Pandey
New Update
Kejriwal met Tejaswin Shankar

CM Kejriwal met Tejaswin Shankar( Photo Credit : Twitter)

CM Kejriwal met Tejaswin Shankar : भारत के तेजस्विन शंकर ने चीन में आयोजित हांगझोऊ एशियन गेम्स में मेडल जीतकर अपने देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने पुरुषों की डीकेथलॉन स्पर्धा में रजत पदक जीता है. साल 1974 के बाद कोई भारतीय खिलाड़ी ने पुरुषों के डेकाथेलॉन में जीत हासिल कर तिरंगा लहराया. इस जीत के बाद लोगों ने उन्हें खूब बधाइयां दी हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रजत पदक विजेता तेजस्विन शंकर को बुलाया और उन्हें बधाई दी है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें : Assembly Elections : भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

दिल्ली के मख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की मिशन एक्सिलेंस स्कीम के लाभार्थी तथा एशियन गेम्स की डीकेथलॉन स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाने वाले एथलीट तेजस्विन शंकर और उनके परिवार को चाय पर बुलाकर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि हमारे युवाओं में अपार प्रतिभा है, बस हमें उनका साथ देना है और आगे बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें : Rajasthan Assembly Election: बीजेपी की लिस्ट से वसुंधरा राजे गायब, एमपी के फॉर्मूले पर राजस्थान में बांटे टिकट

तेजस्विन शंकर और उनके परिवार से हुई भेंट मुलाकात को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया है और दो तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली के रहने वाले एथलीट तेजस्विन शंकर ने एशियन गेम्स की डीकेथलॉन स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया, इस दौरान उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया. आज तेजस्विन और उनके परिवार को अपने घर चाय पर बुलाया था. उन्हें उनकी इस उपलब्धि की बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. तेजस्विन भी दिल्ली सरकार की मिशन एक्सिलेंस स्कीम के लाभार्थी हैं. मैं हमेशा कहता हूं कि हमारे युवाओं में अपार प्रतिभा है, बस हमें उनका साथ देना है और आगे बढ़ाना है.

Source : News Nation Bureau

Asian Games 2023 delhi cm cm arvind kejriwal First time Kejriwal met Tejaswin Shankar
      
Advertisment