Assembly Election 2023 : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिरोजम में होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी और तेज कर दी है. अब पार्टियां अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतरने की हरी झंडी दे रही हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीन राज्यों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातिगत जनगणना, राहुल गांधी ने खेला चुनावी कार्ड
राजस्थान के लिए भाजपा की पहली लिस्ट
विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद भाजपा ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा 2023 के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने कुल 41 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. भाजपी की पहली लिस्ट में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी सहित 7 सांसदों को टिकट दिया गया है, जबकि कई दिग्गजों का पत्ता कट गया है.
मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी की चौथी लिस्ट
भाजपा ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 57 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि दतिया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र और रहली सीट से पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को टिकट मिला है. अब तक भाजपा के 136 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : MP Election: CM शिवराज सिंह ने पूछा- कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट कहां है?
छत्तीसगढ़ के लिए भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लिए 64 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.
Source : News Nation Bureau