logo-image

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने जारी की Lockown4.0 की गाइडलाइंस, जानिए क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हमने दिल्ली में लॉकडाउन का इस्तेमाल तैयारी के लिए किया था. अब लॉकडाउन के दिशा में आगे बढ़ना है. कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हो रहा है इसलिए अब हमें कोरोना वायरस के साथ जीने की आदत डालनी होगी.

Updated on: 18 May 2020, 07:28 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के बाद सोमवार को दिल्ली केजरीवाल सरकार ने भी लॉकडाउन 4.0 को लेकर अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी है. सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हमने दिल्ली में लॉकडाउन का इस्तेमाल तैयारी के लिए किया था. अब लॉकडाउन के दिशा में आगे बढ़ना है. कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हो रहा है इसलिए अब हमें कोरोना वायरस के साथ जीने की आदत डालनी होगी. केजरीवाल ने आगे कहा कि हमें अपनी अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलने के लिए कदम आगे बढ़ाना पड़ेगा.

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरे शहर को लॉकडाउन कर दिया गया था, जिसके बाद हमने अब ये तय किया है कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए हमें धीरे- धीरे इसमें ढील देने की आवश्यकता है. इसके पहले रविवार को केंद्र सरकार ने इस बारे में कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं. केंद्र सरकार ने बताया कि लॉकडाउन 4.0 31 मई तक जारी रहेगा, लेकिन इसमें कई तरह की ढील दी जाएंगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में Lockdown4.0 का ऐलान, सीएम अरविंद केजरीवाल ने जारी की गाइडलाइंस 

केजरीवाल ने आगे कहा कि आने वाले अगले एक - दो महीनों तक कोरोना खत्म होने वाला नहीं है. जब तक कोविड-19 की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक कोरोना खत्म नहीं होगा. केजरीवाल ने कहा कि अब हमें कोरोना के साथ ही अपनी जिंदगी जीने की आदत डालनी होगी. कोरोना अगले एक दो महीने में तो खत्म नहीं होने वाला नहीं है, जब तक इसकी वैक्सीन नहीं आएगी तब तक ये खत्म नहीं होने वाला. अब हमें कोरोना के साथ अपनी जिंदगी चलाने की आदत डालनी होगी, लॉकडाउन हमेशा नहीं रह सकता है. आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली में क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा.

यह भी पढ़ें-उत्तरप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के कुल 4,511 मामले, अब तक 112 की हुई मौत

  • मेट्रो सेवा बंद रहेगी
  • पूजा स्थल बंद रहेंगे
  • होटल बंद रहेंगे
  • धार्मिक आयोजन बंद रहेंगे
  • दिल्ली में स्पा, सैलून और नाई की दुकान बंद रहेंगी
  • लॉकडाउन 4.0 में दिल्ली वासियों को मिली ये छूट
  • पूरी दिल्ली में बस सेवा चालू कर दी जाएगी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए एक बस में केवल 20 पैसेंजर को यात्रा करने की अनुमति होगी.
  • बसों बैठने से पहले सवारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
  • कैब सेवा भी शुरू की जाएगी लेकिन सिर्फ दो सवारियों को मौका मिलेगा.
  • कैब में बैठने से पहले कैब को सेनिटाइज करना होगा इसकी जिम्मेदारी ड्राइवर पर होगी.
  • दिल्ली में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे लेकिन दुकाने खुलेंगी.
  • सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन रखते हुए दिल्ली में सभी तरह के उद्योग खुलेंगे.