असंवैधानिक काम कर रही है केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार: अरविंद केजरीवाल

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी ने अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक के बाद एक दो ट्वीट किए.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
असंवैधानिक काम कर रही है केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार: अरविंद केजरीवाल

असंवैधानिक काम कर रही है केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार: अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : न्यूज नेशन)

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संशोधन बिल सोमवार को लोकसभा में पेश कर दिया गया. यह बिल दिल्ली सरकार के मुकाबले उप-राज्यपाल को ज्यादा ताकतवर बनाने वाला है. लिहाजा, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार के इस बिल का विरोध किया है. आम आदमी पार्टी के विरोध के बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को लोकसभा में यह बिल पेश कर दिया. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी ने अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है. लोकसभा में बिल पेश किए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक के बाद एक दो ट्वीट किए.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कांशी राम की 87वीं जयंती पर BSP प्रमुख मायावती का बड़ा बयान, बोलीं- यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी पार्टी

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में इस बिल को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, ''दिल्ली की 8 सीटों पर हुए नगर निगम के उपचुनाव में दिल्ली की जनता ने बीजेपी को पूरी तरह से नकार दिया. जनता के इस फैसले के बाद बीजेपी दिल्ली सरकार की ताकतों को छीनने के लिए लोकसभा में आज एक बिल पेश किया. यह बिल संविधान पीठ के फैसले के विपरीत है. हम बीजेपी के इस असंवैधानिक और लोकतंत्र विरोधी कदम की कड़ी निंदा करते हैं.''

ये भी पढ़ें- BJP सांसद कौशल किशोर की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''बिल के मुताबिक, दिल्ली के लिए सरकार का मतलब उप-राज्यपाल हो जाएगा. ऐसे में जनता द्वारा चुनी गई दिल्ली सरकार क्या करेगी? सभी फाइलें उप-राज्यपाल के पास जाएंगी. यह 4.7.18 संविधान पीठ के फैसले के खिलाफ है, जिसमें कहा गया है कि फाइलें एलजी को नहीं भेजी जाएंगी, निर्वाचित सरकार सभी फैसले लेगी और फैसले की कॉपी एलजी को भेजेगी.''

ये भी पढ़ें- कभी चाय पिलाकर 8 रुपये महीना कमाते थे विजय सिंह, आज हैं करोड़ों के मालिक

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी असंवैधानिक काम कर रही है
  • केजरीवाल बोले बीजेपी का बिल 4.7.18 संविधान पीठ के फैसले के खिलाफ
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal Modi Government delhi Narendra Modi Government BJP AAP Delhi LG powers aam aadmi party Delhi LG central government arvind kejriwal
      
Advertisment