/newsnation/media/media_files/2025/10/28/delhi-cloud-seeding-tomorrow-2025-10-28-22-38-03.jpg)
Delhi cloud seeding tomorrow Photograph: (Social)
Delhi Cloud Seeding: दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए की गई कृत्रिम वर्षा (क्लाउड सीडिंग) की कोशिश मंगलवार को पूरी तरह सफल नहीं हो सकी. आईआईटी कानपुर के निदेशक ने जानकारी दी कि दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का पहला प्रयास असफल रहा. उन्होंने बताया कि बादलों में नमी की कमी के कारण यह प्रयोग सफल नहीं हो पाया. अब बुधवार को दोबारा दो उड़ानों के साथ फिर से ट्रायल किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सेसना विमान ने कानपुर से उड़ान भरकर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में क्लाउड सीडिंग की कोशिश की थी. इनमें मेरठ एयरफिल्ड, खेकरा, बुराड़ी, नॉर्थ करोल बाग, मयूर विहार, सडकपुर और भोजपुर जैसे क्षेत्र शामिल थे. इन सभी इलाकों में क्लाउड सीडिंग की प्रक्रिया पूरी की गई, लेकिन किसी भी स्थान पर बारिश नहीं हुई.
क्या कहते हैं वैज्ञानिक
आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने बताया कि इस बार नमी बहुत कम थी, इसलिए रासायनिक कणों के बादल में मिलकर बारिश का रूप नहीं ले पाए. हालांकि, बुधवार को मौसम की स्थिति थोड़ी अनुकूल रहने की उम्मीद है, इसलिए एक बार फिर प्रयोग दोहराया जाएगा.
क्लाउड सीडिंग के असफल रहने के बाद सियासत भी गरमा गई है. आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'भाजपा सरकार ने कृत्रिम वर्षा के नाम पर भी फर्जीवाड़ा कर दिया है. आईएमडी की रिपोर्ट साफ कहती है कि मंगलवार को दिल्ली में कहीं भी बारिश नहीं हुई.'
इन विधायकों ने की पुष्टि
कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार और बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने भी अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में बारिश न होने की पुष्टि की. दोनों विधायकों ने कहा कि केंद्र सरकार के दावे केवल दिखावा हैं, जबकि जमीन पर कुछ नहीं हुआ.
AAP ने उठाए सवाल
सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाए और कहा, 'शाम हो गई, मगर अब तक एक बूंद बारिश नहीं हुई. सरकार ने इंद्रदेवता का श्रेय लेने के चक्कर में जो बादल थे वो भी भगा दिए. छठ पूजा के दौरान थोड़ी बहुत बूंदाबांदी हुई थी, मगर आज कृत्रिम वर्षा का कोई नामोनिशान नहीं है.'
फिलहाल, वैज्ञानिक बुधवार को दोबारा क्लाउड सीडिंग का प्रयास करने की तैयारी कर रहे हैं. उम्मीद है कि इस बार मौसम का साथ मिला तो दिल्ली में कृत्रिम बारिश के जरिए प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के बाद शुरू हुई हल्की बारिश, 5 ट्रायल की मिली है मंजूरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us