दिल्ली में विधायकों के बल्ले-बल्ले, वेतन-भत्ता बढ़ोतरी प्रस्ताव को मंजूरी

मंगलवार को दिल्ली कैबिनेट की ओर से पास किए गए प्रस्ताव में विधायकों को वेतन और अन्य भत्तों को मिलाकर कुल ₹90,000 प्रति महीना मिलेगा, जबकि वर्तमान में विधायकों का वेतन-भत्ता ₹54,000 प्रति महीना है.

author-image
nitu pandey
New Update
arvind kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल ( Photo Credit : ANI)

दिल्ली कैबिनेट ने विधायकों के वेतन-भत्ता बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दिल्ली कैबिनेट के प्रस्ताव के मुताबिक अब दिल्ली के विधायकों को ₹30,000 प्रति महीना वेतन मिलेगा. विधायकों को अभी तक 12 हजार रुपए वेतन मिल रहा था. इसके साथ ही, मंगलवार को दिल्ली कैबिनेट की ओर से पास किए गए प्रस्ताव में विधायकों को वेतन और अन्य भत्तों को मिलाकर कुल ₹90,000 प्रति महीना मिलेगा, जबकि वर्तमान में विधायकों का वेतन-भत्ता ₹54,000 प्रति महीना है.  सूत्रों के मुताबिक साल 2015 में दिल्ली सरकार ने विधायकों के वेतन बढ़ाने का कानून दिल्ली विधानसभा से पास करके केंद्र सरकार को भेजा था जिसको केंद्र सरकार ने अस्वीकार कर दिया था. 

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने विधायकों के वेतन और भत्ता के मामले में कुछ सुझाव भी दिए हैं. केंद्र सरकार द्वारा दिए सुझाव पर ही दिल्ली कैबिनेट ने चर्चा करके नए प्रस्ताव पर मोहर लगा दी है.

इसे भी पढ़ें:लोकसभा की कार्यवाही स्थगति, राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा

आपको बता दें 2011 के बाद यानी दस साल से दिल्ली के विधायकों के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.  दिल्ली कैबिनेट द्वारा पास किया गया नया प्रस्ताव अब केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और केंद्र की मंजूरी के बाद दिल्ली सरकार दोबारा दिल्ली विधानसभा में बिल लेकर आएगी.

विधायकों का नया प्रस्तावित वेतन-भत्ता

1. बेसिक वेतन- 30,000

2. चुनाव क्षेत्र भत्ता- 25,000

3. सचिवालय भत्ता- 15,000

4.  वाहन भत्ता- 10,000

5.  टेलीफोन- 10,000

कुल- ₹90,000

वहीं, दिल्ली सरकार के सूत्रों का कहना है कि दिल्ली अभी भी उन राज्यों में से एक है, जो अपने विधायकों को सबसे कम वेतन और भत्ते देता है. कई भाजपा, कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा शासित राज्य अपने विधायकों को बहुत अधिक वेतन प्रदान करते हैं, जबकि दिल्ली में रहने का खर्च भारत के अधिकांश हिस्सों की तुलना में बहुत अधिक है. इसके अलावा, कई राज्य अपने विधायकों को कई अन्य सुविधाएं और भत्ते प्रदान करते हैं, जो दिल्ली सरकार नहीं प्रदान करती है. जैसे- हाउस किराया भत्ता, कार्यालय किराया और कर्मचारियों के खर्च, कार्यालय उपकरणों को खरीदने के लिए भत्ता, उपयोग के लिए वाहन, चालक भत्ता आदि प्रदान नहीं करती है.

HIGHLIGHTS

दिल्ली में विधायकों के वेतन-भत्ता प्रस्ताव को मिली मंजूरी

विधायकों को 30 हजार प्रति महीना वेतन 

नया प्रस्ताव अब केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा

Source : Mohit Bakshi

aap-government cm arvind kejriwal AAP government in Delhi
      
Advertisment