logo-image

राज्यसभा के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

संसद में मानसून सत्र का चल रहा है. यह तीसरा हफ्ता है. वहीं, पहले 2 हफ्ते संसद के दोनों सदनों में हंगामे की वजह से कोई खास कामकाज नहीं हो सका. हालांकि सरकार और विपक्ष के बीच का गतिरोध अभी खत्म नहीं हुआ है.

Updated on: 03 Aug 2021, 05:03 PM

नई दिल्ली:

संसद में मानसून सत्र का चल रहा है. यह तीसरा हफ्ता है. वहीं, पहले 2 हफ्ते संसद के दोनों सदनों में हंगामे की वजह से कोई खास कामकाज नहीं हो सका. हालांकि सरकार और विपक्ष के बीच का गतिरोध अभी खत्म नहीं हुआ है. विपक्ष संसद के दोनों सदनों में पेगासस कथित जासूसी कांड और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने राज्यसभा में दिल्ली के नंगल इलाके में एक नाबालिग लड़की के कथित बलात्कार और हत्या के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया है.

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

लोकसभा की कार्यवाही भी 4 अगस्त 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.


calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक लोकसभा में पारित, राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

विपक्ष और राहुल गांधी के संबंध में, लोकसभा में दुर्व्यवहार के लिए कोई स्थान नहीं है. पीएम ने विपक्ष से बहस करने को कहा है. लेकिन वे तैयार नहीं हैं. यह किसान संघ की तरह है जिसके पास प्रस्ताव नहीं है लेकिन हंगामा कर रहे हैं: नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सरकार और विपक्ष दोनों से संसद में वर्तमान गतिरोध को सामूहिक रूप से हल करने का आग्रह किया है. उन्होंने कल शाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, सदन के नेता पीयूष गोयल के साथ बैठक की: सूत्र

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज सदन के पहले स्थगन के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सदन में गतिरोध पर चर्चा की: सूत्र

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक, 2021 लोकसभा में पारित हो गया है. सदन को शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, राज्यसभा में विपक्ष का भारी हंगामा

calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही संसद में विपक्ष का भारी हंगामा.

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

संसद में विपक्ष का भारी हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगति

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

विपक्ष का राज्यसभा में नारेबाजी. सदन में हंगामा जारी.

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अन्य बातों के साथ-साथ की गई जांच में गवाहों की परीक्षा, फुटेज का संग्रह और विश्लेषण और पहचाने गए संदिग्धों की जांच शामिल है. जैसा कि दिल्ली पुलिस ने बताया है, इन मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

राज्ससभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी.

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

लोकसभा में विपक्ष के लगातार हंगामा करने की वजह से सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

शिअद नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि राहुल गांधी की विपक्ष की बैठक में हमें किसी ने नहीं बुलाया. कृषि कानून जैसे मुद्दों पर पूरा विपक्ष एकजुट है. केंद्र चर्चा से क्यों भाग रहा है? यह तानाशाही की सरकार है. 

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी द्वारा आज पहले विपक्षी दलों की बैठक पर बसपा सांसद रितेश पांडे ने कहा कि मुझे (विपक्ष की बैठक के बारे में) कोई जानकारी नहीं है. जब सभी विपक्षी दलों के मुद्दे एक जैसे हैं, तो बैठक की क्या जरूरत है? इन मुद्दों को हम सामूहिक रूप से उठा रहे हैं.

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

संसद में विपक्ष का हंगामा, दोनों सदन 12 बजे तक स्थगित

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा.

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा है. संसद की गरिमा बनाए रखें विपक्ष.

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

पेगासस मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी है. इन सबके बीच बीजेपी संंसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दे नहीं है और संसद में गतिरोध पैदाकर संसद का अपमान किया जा रहा है. इससे पहले सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि था अब समय आ चुका है जब सरकार के कामों को ना सिर्फ आम जन तक पहुंचाया जाए, बल्कि कांग्रेस को एक्सपोज किया जाए.

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी बोले, संसद का अपमान कर रहा है विपक्ष

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

दिल्ली: भाजपा संसदीय दल की बैठक के लिए EAM डॉ एस जयशंकर, MoS MEA V मुरलीधरन, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य नेता पहुंचे.


calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी मौजूद

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने राज्यसभा में असम मिजोरम के मसले पर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया है.

calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल (फाइल फोटो में) ने राज्यसभा में दिल्ली के नंगल इलाके में एक नाबालिग लड़की के कथित बलात्कार और हत्या के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया है.