/newsnation/media/media_files/2025/09/16/delhi-bmw-accident-case-2025-09-16-19-19-15.jpg)
Delhi BMW accident case Photograph: (Social)
Delhi BMW Accident: दिल्ली में हुए बीएमडब्ल्यू हादसे की जांच में बड़ा मोड़ सामने आया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस नॉर्थ दिल्ली स्थित Nulife अस्पताल में आरोपी गगनप्रीत पीड़ितों को लेकर पहुंची थी, उसका अस्पताल मालिक से गहरा निजी रिश्ता है.
अस्पताल मालिक से निकला गहरा रिश्ता
पुलिस की जांच टीम सोमवार को नॉर्थ दिल्ली के Nulife अस्पताल पहुंची और वहां के दस्तावेजों की जांच की. शुरुआती पड़ताल में साफ हुआ कि गगनप्रीत और अस्पताल मालिक के बीच नजदीकी संबंध हैं. इससे पहले गगनप्रीत ने पूछताछ में दावा किया था कि कोरोना काल में उसकी बेटी का इलाज इसी अस्पताल में अच्छे से हुआ था, इसलिए उसने पीड़ितों को 19 किलोमीटर दूर यहां भर्ती कराया. लेकिन ताजा जांच में सामने आया कि असली वजह उसके निजी ताल्लुकात थे. अब पुलिस इस एंगल से भी जांच को आगे बढ़ा रही है.
डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की दर्दनाक मौत
रविवार दोपहर धौला कुआं इलाके में यह दर्दनाक हादसा हुआ. बीएमडब्ल्यू की टक्कर में भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी पद पर तैनात नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ. नवजोत सिंह की मां ने कहा कि बेटा सामान्यत: बाइक से सफर नहीं करता था, लेकिन उस दिन उसने बाइक से जाने का फैसला किया.
गगनप्रीत की कार में थे बच्चे
हादसे के वक्त गगनप्रीत की कार में उसका पति, छह साल की बेटी, चार साल का बेटा और मेड मौजूद थे. पूछताछ में गगनप्रीत ने बताया कि टक्कर के बाद उसने घायल बेटी को वहीं छोड़कर नवजोत और उनकी पत्नी को वैन में बैठाकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की.
परिजनों का गुस्सा
नवजोत सिंह की मां ने अस्पताल प्रशासन और गगनप्रीत दोनों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में उनके बेटे के साथ ऐसा व्यवहार किया गया, जैसे वह कोई लावारिस हो. मां ने गुस्से में कहा, 'बीएमडब्ल्यू का रौब दिखाना शर्मनाक है, गाड़ी चलाने वाली महिला को सजा मिलनी चाहिए.' उन्होंने यह भी बताया कि नवजोत बेहद होनहार अधिकारी थे और सिर्फ दो महीने में उनका प्रमोशन होना तय था.
पुलिस की आगे की कार्रवाई
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गगनप्रीत ने अस्पताल ले जाने का फैसला किन परिस्थितियों में लिया और अस्पताल मालिक से उसके संबंध कितने गहरे हैं. जांच एजेंसियां मान रही हैं कि यह रिश्ता केस की दिशा बदल सकता है.
यह भी पढ़ें: BMW Accident: नवजोत सिंह केस में आया बड़ा अपडेट, इसलिए गगनप्रीत लेकर गई थी 20 किलोमीटर दूर अस्पताल