/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/13/manish-sisodian-37.jpg)
मनीष सिसोदिया( Photo Credit : न्यूज नेशन)
बीजेपी और आप के बीच शिक्षा मॉडल पर चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी सिलसिले में अब बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता हरीश खुराना ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को उनके शिक्षा मॉडल को लेकर खुली चुनौती दी है. हरीश ने मंगलवार को ट्वीट कर सिसोदिया को चुनौती दी और कहा कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दिल्ली की आप सरकार के शिक्षा मॉडल की पोल खोलेंगे.
ये भी पढ़ें- श्मशान घाट हादसे के सभी आरोपियों पर लगेगा NSA, मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे 10 लाख रुपये
हरीश खुराना ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री को चैलेंज करते हुए बहस के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि वे मनीष सिसोदिया के साथ उन्हीं के शिक्षा मॉडल, उन्हीं के स्थान, उन्हीं के समय और उन्हीं के बताए दिन पर बहस करने के लिए तैयार हैं. खुराना ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया दूसरे राज्यों के शिक्षा मॉडल की बातें कर रहे हैं, लेकिन वे अपनी ही दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर बात करने के लिए तैयार नहीं हैं.
.@msisodia जी आपके शिक्षा मॉडल की पोल खोलने मैं आज 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करूँगा।
बोलिए हो जाए बहस आपके साथ ,आप ही के शिक्षा मॉडल पर, आपका स्थान, आपका समय ,आपका दिन।
सब कुछ आपका ? बोलिए मंज़ूर ? pic.twitter.com/gUl9dOmGrq
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) January 5, 2021
Source : News Nation Bureau