/newsnation/media/media_files/2024/12/20/3qoVOXUADfotSYfl8l72.jpg)
unclaimed bag (social media)
दिल्ली में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब भाजपा दफ्तर के बाहर एक लावारिस बैग मिला. पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. बाद में इलाके की घेराबंदी कर दी गई. यहां पर से पुलिस को एक बैग मिला है. पुलिस ने बताया, दोपहर में कार्यालय के मेन गेट पर यह बैग मिला था. इसके बाद पुलिस ने इलाके में किसी के आने जाने पर पांबदी लगा दी. इस दौरान एक मीडियाकर्मी सामने आया और उसने बैग पर दावा किया है. पुलिस निरीक्षण के बाद इस बैग से किसी तरह का खतरा नहीं है.
#WATCH | Delhi: An unattended bag was found near the Delhi BJP office today. The area was cordoned off and the bag was confiscated by police.
— ANI (@ANI) December 20, 2024
Details awaited. pic.twitter.com/1q712tR8Vc
इलाके की घेराबंदी की हुई है
इसका वीडियो फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की हुई है. एक बैग लावारिस अवस्था में यहां पर पड़ा हुआ है. तभी वहां पर एक मीडियाकर्मी आता है, वह अपना बैग उठाकर पुलिस को देता है. पुलिस को बैग खोलकर सारा सामान दिखाता है. पुलिस ने बताया कि यह बैग यहां पर काफी देर लावारिस अवस्था में पड़ा था. तभी किसी नजर इस बैग पर पड़ी.
ये भी पढे़ं: संसद में धक्का-मुक्की को लेकर राहुल गांधी पर क्या एक्शन लेगी पुलिस? जानें पूरी डिटेल
इतने संवेदनशील इलाके में बैग मिलने के बाद लोगों में दहशत देखी गई. पुलिस को फोन करके इस बैग के बारे में बताया गया. पुलिस थोड़े समय बाद यहां पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी. तभी एक मीडियाकर्मी सामने से आया और उसने इस बैग पर अपना दावा किया. पुलिस ने मीडियाकर्मी से भी पूछताछ की है.