Delhi election 2025: आज 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि बूथ एजेंट के साथ बंदियों जैसा सलूक हो रहा है. इस घटना के बारे में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्डा ने जारी किया जिसे अरविंद केजरीवाल ने शेयर किया.
आम आदमी पार्टी के समन्वयक और नई दिल्ली विधानसभा चुनाव से लड़ रहे अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा," ये तो हद हो गई. रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा. ये तो ह्यूमन राइट्स का वॉयलेशन है. आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो?"
ये भी पढ़ें:Delhi Assembly Election Voting Live Update: दोपहर 3 बजे तक 46.4 फीसदी वोटिंग, मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 56.12% मतदान
1.56 करोड़ वोटर्स कर रहे वोटिंग के अधिकार का उपयोग
बता दें कि दिल्ली की 70 सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होनी है. इस दौरान 1.56 करोड़ वोटर्स अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे और 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सभी की किस्मत का फैसला 8 फरवरी को होगा.
मैदान में हैं 699 उम्मीदवार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,766 पोलिंग बूथ हैं और 699 उम्मीदवार मैदान में हैं.सही तरीके से मतदान हो, इसके लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं. लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.पुलिस टीम ड्रोन से भी निगरानी रख रही है जिससे हालात काबू से बाहर न हों.
ये भी पढ़ें:Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की 3 सबसे हॉट सीट, सियासी दिग्गजों के बीच सीधा मुकाबला
ये भी पढ़ें:Delhi Election: वोटर कार्ड खो गया? फिर भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कर सकते हैं वोटिंग