दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर 'आप' ने खोले पत्ते, केजरीवाल ने कर दिया ये बड़ा एलान

Delhi Assembly Election: दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों पर बुधवार को विराम लग गया. इसी के साथ ये साबित हो गया कि भले ही आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हो लेकिन दिल्ली में वह किसी गठबंधन में नहीं है.

Delhi Assembly Election: दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों पर बुधवार को विराम लग गया. इसी के साथ ये साबित हो गया कि भले ही आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हो लेकिन दिल्ली में वह किसी गठबंधन में नहीं है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Arvind Kejriwal aap

केजरीवाल का दिल्ली में गठबंधन से इनकार (ANI)

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया. इसी के साथ ये साफ हो गया कि दिल्ली में आप अकेले दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी. बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा वे दिल्ली में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे.

आप ने अपनाया पंजाब वाला फॉर्मूला

Advertisment

बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इंडिया गठबंधन का हिस्सा आप दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ सकती है. हालांकि बुधवार को पूर्व सीएम और आप संयोजक केजरीवाल ने साफ कर दिया कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब में अपनाए गए पैटर्न पर ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरेगी और किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: दिन में छा जाएगा अंधेरा! बर्फ बन जाएगा नलों का पानी, UP के इन 25 जिलों में लगने वाला है कर्फ्यू! IMD की बड़ी चेतावनी

अकेले दम पर चुनाव लड़ने का आप का ऐलान

केजरीवाल की घोषणा से पहले ऐसी खबरें थी कि गठबंधन के लिए कांग्रेस और आप के बीच सहमति अंतिम चरण में है. जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस 15 सीटें पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि इंडिया गठबंधन के सदस्यों को 1 या 2 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बाकी सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी खुद चुनाव लड़ेगी, लेकिन केजरीवाल के ऐलान के साथ ये तस्वीर साफ हो गई कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और किसी के साथ गठबंधन नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: South Korea: मार्शल लॉ के चलते राष्ट्रपति कार्यालय में पुलिस की छापेमारी, पूर्व रक्षा मंत्री ने की खुदकुशी की कोशिश

मंगलवार रात हुई थी इंडिया गठबंधन की बैठक

बता दें कि मंगलवार आप और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर इंडिया ब्लॉक के नेताओं के बीच बैठक हुई. उसके बाद ऐसा माने जाने लगा कि गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों के बीच डील पक्की हो गई, लेकिन बैठक के अगले ही दिन केजरीवाल ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया.

ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला! बांग्लादेश को महंगी पड़ेगी भारत से दुश्मनी, दाने-दाने को हो जाएगा मोहताज, सरकार रद्द करने जा रही है ये समझौता

congress aam aadmi party arvind kejriwal Delhi election Delhi assembly Election AAP
Advertisment