मौसम विभाग का अलर्ट, 15 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, बारिश का भी पूर्वानुमान

Weather Update: सिर्फ दिल्ली एनसीआर में ही नहीं, बल्कि वेस्ट यूपी में भी ठंड ने पैस पैसार दिये हैं. मौसम विभाग का मानना है कि अभी ठंड और बढ़ेगी. साथ ही बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. आइये जानते हैं अगले तीन से चार दिनों तक कैसा मौसम रहने वाला है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Heavy-Rain (1)1

Weather Update: अभी तक सब बोल रहे थे कि इस बार ठंड नहीं पड़ेगी. मौसम विभाग ने भी इस बार ठंड कम पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया था. लेकिन पिछले तीन दिनों से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. यही नहीं अब आईएमडी ने बड़ी चेतावनी भी जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि अब लगातार ठंड का सितम देखने को मिलेगा. 15 दिसंबर आते-आते इतनी कड़ाके की ठंड पडने वाली है कि नलों का पानी तक जम जाएगा. यही नहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि यूपी के कई जिले ऐसे होंगे जिनमें कर्फ्यू जैसे हालात देखने को मिल सकते हैं..

Advertisment

 

मेरठ में 5 डिग्री  सेल्सियस पहुंचा पारा 

वहीं दिल्ली एनसीआर से लगे हुए मेरठ में भी बीती रात तापना काफी नीचे देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुताबिक मेरठ में रात 1 बजे 5 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॅार्ड किया गया है. इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और उसके आसपास के इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. मंगलवार को बुलंदशहर में सबसे कम 6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, जबकि बरेली में 7.2℃, अयोध्या में 8℃, मुरादाबाद और नजीबाबाद में 8℃, मुजफ्फरनगर और मेरठ में 8.3℃, बहराइच में 8.4℃, अलीगढ़ में 8.6℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. 

15 दिसंबर के बाद जम जाएगा खून

वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने 15 दिसंबर के बाद हार्ड कंपा देने वाली ठंड़  का आगाज होने की बात कही है. बताया जा रहा है कि आने वाले तीन से चार दिनों में पश्चिमी यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. इसके अलावा पूर्वी यूपी में अगले 5 दिनों तक तापमान में बहुत गिरावट होने की संभावना नहीं है. 

बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर समेत कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जिसके चलते घरों से बाहर निकलना मुश्किल होगा. मौसम वैज्ञानिकों का तोय यहां तक कहना है कि इन जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात भी पैदा हो सकते हैं. 

IMD Alert For Rain imd alert Bihar IMD Alert IMD alert for rain in uttar pradesh
      
Advertisment