Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की वो सीट जहां से ट्रांसजेंडर ठोक रहा ताल, इनसे है मुकाबला

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच कालकाजी सीट चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसकी वजह वहां से एक ट्रांसजेंडर का उम्मीदवार होना भी है.

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच कालकाजी सीट चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसकी वजह वहां से एक ट्रांसजेंडर का उम्मीदवार होना भी है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
transgender Candidate Rajan Singh

transgender Candidate Rajan Singh Photograph: (Social Media)

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग जारी है. आज यानी 5 फरवरी को वोटिंग के बाद 8 फरवरी को चुनावी परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी, जिसके बाद में यह साफ हो जाएगा कि इस बार किसके सिर दिल्ली का ताज सज रहा है. इस बीच कई सीटों पर मुकाबला रोचक बना हुआ है. इस क्रम में दिल्ली की एक हॉट सीट कालकाजी विधानसभा पर मुकाबला काफी दिलचस्प है. इस दिलचस्प मुकाबले के पीछे उम्मीदवार के तौर पर आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री आतिशी, बीजेपी से रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस से अलका लांबा जैसे बड़े नेताओं का होना तो है ही, साथ ही यहां एक ट्रांसजेंडर का ताल ठोकना भी है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की 3 सबसे हॉट सीट, सियासी दिग्गजों के बीच सीधा मुकाबला

चर्चा का विषय बना ट्रांसजेंडर उम्मीदवार

दरअसल, कालकाजी विधानसभा सीट से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह का नाम काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. राजन सिंह को ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज उठाने के लिए भी जाना जाता है. वह पिछले कई सालों से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए काम कर रहे हैं. राजन सिंह का कहना है कि वह पब्लिक के बीच में रहते हैं और उनको हर समुदाय का भरपूर समर्थन व प्यार मिला है. उनके एजेंडे में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग से टॉयलेट, पोलिंग बूथ पर अलग लाइन और तमाम बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं. इसके साथ ही उनका उद्देश्य विधानसभा में ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों को पूरी मजबूती से उठाना है. वह समाज में ट्रांसजेंडर समुदाय की अहमियत को पहचान दिलवाना चाहते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें - Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की वो सीट, जहां से जीतने वाली पार्टी की ही बनती है सरकार!

एक चरण में संपन्न होगा मतदान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए एक चरण में चुनाव संपन्न होना है. इस बार मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है. आप जहां दिल्ली में चौथी बार  होना चाहती है, वहीं बीजेपी पिछले 25 सालों से चला आ रहे सत्ता के अकाल को दूर करने के प्रयास में है. जबकि कांग्रेस के सामने अस्‍त‍ित्‍व की लड़ाई नजर आ रही है. इस बीच  पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान. बता दें कि दिल्ली चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को सामने आएंगे.

 

Delhi assembly Election delhi assembly elections Delhi Election 2025 Delhi Assembly Election 2025 TRANSGENDER CANDIDATE in delhi election Kalkaji seat
      
Advertisment