Delhi Assembly Election: सांसद राघव चड्ढा ने निकाला भव्य रोड शो, AAP के झंडों और नारों से गूंजा शाहदरा विधानसभा क्षेत्र

Delhi Assembly Election: शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में AAP सांसद राघव चड्ढा ने निकाला भव्य रोड शो. AAP प्रत्याशी जितेंद्र सिंह शंटी ने दाखिल किया नामांकन. राघव चड्ढा ने कहा, मुकाबला AAP और BJP के बीच, कांग्रेस का कोई वजूद नहीं.

Delhi Assembly Election: शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में AAP सांसद राघव चड्ढा ने निकाला भव्य रोड शो. AAP प्रत्याशी जितेंद्र सिंह शंटी ने दाखिल किया नामांकन. राघव चड्ढा ने कहा, मुकाबला AAP और BJP के बीच, कांग्रेस का कोई वजूद नहीं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
raghav chadha

raghav chadha (social media)

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी प्रचार में जुट गई है. आज शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) के दिग्गज नेता और सांसद राघव चड्ढा ने भव्य रोड शो निकाला. इस बीच उन्होंने जनता को संबोधित किया. उन्होंने आप के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह शंटी के लिए जनता से वोट मांगे. शंटी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. रोड शो के दौरान सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा रहा. वहीं यहां पर स्थानीय लोगों में पार्टी को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया. 

Advertisment

राघव चड्ढा ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा, आज का दिन शाहदरा के लिए काफी ऐतिहासिक रहा है. हमारे प्रत्याशी जितेंद्र सिंह शंटी ने नामांकन दाखिल किया है. यहां पर उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया है कि शाहदरा की जनता एक बार ​फिर से अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में AAP सरकार को चुनने की तैयारी कर रही है. 

ये भी पढ़ें: UP Bypoll: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर BJP ने खोले पत्ते, जानें चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी घोषित करने की वजह

सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक बनाया. यहां पर हर गली और चौराहे पर पार्टी समर्थकों में जोश देखने को मिला. रोड शो में "आप की सरकार, केजरीवाल" के नारों से गूंजा. 

रोड शो नहीं, बल्कि जनता की जीत का उत्सव

राघव चड्ढा ने कहा, 'यह सिर्फ एक रोड शो नहीं है. यह जनता की जीत का उत्सव है. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली ने हर क्षेत्र में प्रगति हुई है. जितेंद्र सिंह शंटी शाहदरा के हर नागरिक की आवाज बनने वाले हैं. यहां के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाना होगा.' चड्ढा ने कहा, 'यह चुनाव जनता चुनाव है. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. जितेंद्र सिंह शंटी शाहदरा के हर नागरिक की आवाज बनेंगे. हम सभी मिलकर दिल्ली को और बेहतर बनाने वाले हैं.' 

उन्होंने आगे कहा 'AAP सरकार ने जिस तरह के जनता की समस्याओं का हल निकाला है. वह इसे दूसरी सरकारों से बिल्कुल अलग बनाता है. आप का हर उम्मीदवार जनता की आवाज की तरह है. आम आदमी पार्टी का उद्देश्य दिल्ली के  हर नागरिक को विकास, सुरक्षा और बेहतर सुविधाओं से लैस करना है.' 

यह चुनाव आप और भाजपा के बीच

राघव चड्ढा के अनुसार, 'चुनाव में मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच होना है. कांग्रेस इस चुनाव में कही भी टिकती नहीं है. उन्होंने  कहा, चुनाव आयोग को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो खुलेआम पैसे और गोल्ड आदि बांट रहे हैं. उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर खास जोर दिया. 

रोड शो के समय शाहदरा की सड़कों पर आप के झंडों लहरा रहे थे. लोग आप की सरकार, केजरीवाल के जयकारे लगा रहे थे. कई जगहों पर फूलों की बारिश देखी गई. स्थानीय निवासियों ने खुलकर AAP का समर्थन किया.   

AAP सरकार की नीतियों और योजनाओं की जमकर तारीफ 

रोड शो के दौरान जनता ने AAP सरकार की नीतियों और योजनाओं की तारीफ की. स्थानीय लोगों ने बताया कि AAP सरकार की सब्सिडी योजना से उनके बिजली और पानी के बिलों में भारी कमी आई. यह राहत आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने वाली है. वहीं, सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों में सुधारों को जनता ने बड़े उत्साह के साथ सराहा. रोड शो में आईं महिलाओं ने महिला सम्मान योजना और फ्री बस यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि ये योजनाएं महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त बना रही हैं. AAP के इस भव्य रोड शो ने शाहदरा में चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपनी एकजुटता से यह दिखा दिया कि आम आदमी पार्टी इस बार भी जनता का भरोसा जीतने के लिए तैयार है.

newsnation AAM Admi Party Raghav Chadha Aam Aadami Party Newsnationlatestnews NewsNation Conclave Delhi assembly Election delhi assembly elections
      
Advertisment