Delhi Election Date 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को होगा मतदान, 8 फरवरी को आएंगे चुनावी नतीजे

Delhi Election Date 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का मंगलवार को एलान कर दिया गया. चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा. जबकि चुनावी नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Rajiv Kumar Election commissioner

दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान Photograph: (Social Media)

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आखिरकार मंगलवार को चुनाव आयोग ने एलान कर दिया. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी 2025 को वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी और उसी दिन शाम तक चुनाव के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि, रुझान मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद ही आने लगेंगे.

Advertisment

बता दें कि 70  सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. नए सदन के गठन के लिए राजधानी में चुनाव होना है. दिल्ली में हमेशा एक ही चरण में मतदान होता है. इस बार भी दिल्ली में एक चरण में वोट डाले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: HMPV Virus Update: देश के पांच राज्यों में पहुंचा चीन का एचएमपीवी वायरस, अब तक सामने आए कुल 7 मामले

दिल्ली विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का मंगलवार को एलान कर दिया गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली चुनाव के लिए 10 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.  नामांकन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2025 रखी गई है. 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि 20 जनवरी को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. उसके बाद 5 फरवरी 2025 को एक ही चरण में मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी.

कल जारी की थी दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट

बता दें कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले चुनाव आयोग ने कल यानी सोमवार को दिल्ली के मतदाताओं की फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी. दिल्ली की नई वोटर लिस्ट में कुल कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता शामिल हैं जो इस बार वोट डालेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 है. जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71 लाख 73 हजार 952 है. दिल्ली में थर्ड जेंटर वाले 1261 मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें: Earthquake Today: भारत से लेकर नेपाल तक सुबह-सुबह कांपी धरती, चीन में भी महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

इस बार राजधानी में इतन बढ़े मतदाता

राजधानी दिल्ली में साल 2020 की तुलना में विधानसभा चुनाव में 7.26 लाख मतदाताओं का इजाफा हुआ है. वहीं पिछले साल के लोकसभा चुनाव की तुलना में ये संख्या 3 लाख 10 हजार से ज्यादा है. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान यहां 1 करोड़ 47 लाख से ज्यादा मतदाता थे. वहीं 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली में मतदाताओं की संख्या 1.52 करोड़ से ज्यादा थी.

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: Budget 2025 कर्मचारियों के लिए साबित होगा मील का पत्थर, बेसिक सैलरी 26,000 रुपए करने की तैयारी! खुशी का माहौल

  • Jan 07, 2025 14:52 IST

    दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को नतीजे

    Delhi Assembly Election Date Live: चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी.



  • Jan 07, 2025 14:31 IST

    ईवीएम के सवाल पर क्या बोले राजीव कुमार

    Delhi Assembly Election Date Live: चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे कहा कि, "ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी खामी का कोई सबूत नहीं है. ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है. ईवीएम में अवैध वोटों का कोई सवाल ही नहीं है कोई धांधली संभव नहीं है. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट लगातार अलग-अलग फैसलों में यह कह रहे हैं. और क्या कहा जा सकता है? ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप निराधार हैं."



  • Jan 07, 2025 14:28 IST

    आरोपों पर क्या बोले चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

    Delhi Assembly Election Date Live: चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे कहा कि, ''भारतीय मतदाता बेहद जागरूक हैं. मतदाता सूची को लेकर अब भी कहानियां चलती रहती हैं. लगभग 70 चरण हैं. जिनमें राजनीतिक दल और उम्मीदवार हमारे साथ रहते हैं. तमाम दावे और जो आपत्तियां आती हैं उन्हें सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है, फॉर्म 7 के बिना कोई विलोपन नहीं किया जा सकता है."



  • Jan 07, 2025 14:26 IST

    चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    Delhi Assembly Election Date Live: चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, "चुनाव के दौरान कुछ खास तरह की चिंताएं थीं जो (राजनीतिक दलों द्वारा) उठाई गई थीं. ऐसा कहा गया था कि मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम जोड़े और हटाए गए हैं... यह भी कहा गया था कि कुछ समूहों को निशाना बनाया गया है और उनके नाम हटा दिए गए हैं यहां तक ​​कि ईवीएम के बारे में जवाब देने के बाद भी कहा गया था कि ईवीएम में हेरफेर किया जा सकता है...''



  • Jan 07, 2025 14:25 IST

    लोकतंत्र में अपनी भागीदारी बढ़ाते रहें- चुनाव आयुक्त

    Delhi Assembly Election Date Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सब को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि इसी तरह से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी बढ़ाते रहें. बहुत ही सुंदर बगिया है. इसको अपने वोट से हमेशा सजाते रहें.



Delhi election ECI Delhi assembly Election Delhi Vidhan Sabha Chunav Delhi news in hindi Delhi Vidhan Sabha Chunav result
      
Advertisment