/newsnation/media/media_files/2025/12/30/delhi-aqi-today-30-december-2025-12-30-08-48-30.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण (ANI)
Delhi AQI Update: बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के बाद से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार देखने को मिला था. मगर एक बार फिर वातावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता का स्तर 'खराब श्रेणी' में रहा. सुबह के वक्त करीब 7 बजे तक दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 271 दर्ज किया गया है. ऐसे हालात पूरे शहर में देखने को मिला. अशोक विहार में AQI 309 रहा. बवाना में 271, बुराड़ी में 246 और चांदनी चौक में 285 दर्ज किया गया. द्वारका सेक्टर 8 में 329 और आईटीओ में 279, जबकि मुंडका और वजीरपुर में 331 दर्ज किया गया. ओखला फेज-2 में 323, रोहिणी में 312, पंजाबी बाग में 318 और आरके पुरम में 322 AQI दर्ज किया गया.
कई हवाई अड्डों में कोहरा छाया रहा
CPCB की रिपोर्ट के अनुसार, नरेला (232) और अलीपुर (227) में कम AQI दर्ज किया गया. AQI का लेवल पर नजर डालें तो 0 से 50 के बीच को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम' श्रेणी का एक्यूआई माना जाता है. वहीं 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के तहत उत्तर और मध्य भारत के कई हवाई अड्डों में कोहरा छाया रहा.
कई इलाकों में छाया घना कोहरा
आईएमडी की रिपोर्ट की मानें तो आने दिनों में कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहने वाला है. इसके कारण दृश्यता 50 मीटर से नीचे गिर ​सकती है. हरियाणा के अंबाला, उत्तर प्रदेश के आगरा, बरेली, सैफई और हिंडन तथा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दृश्यता शून्य रही. घने कोहरे की श्रेणी में, जहां दृश्यता 50 मीटर से 200 मीटर के बीच रही. उत्तर प्रदेश के वाराणसी और लखनऊ में 50 मीटर, वहीं प्रयागराज में 100 मीटर दृश्यता मापी गई.
असम के जोरहाट में मध्यम कोहरा देखने को मिला है. यहां दृश्यता 200 मीटर थी और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में 400 मीटर थी. वहीं कई हवाई अड्डों पर हल्का कोहरा छाया रहा. यहां पर दृश्यता 500 मीटर से 1000 मीटर के बीच रही. पंजाब के आदमपुर में दृश्यता 500 मीटर, भटिंडा में 600 मीटर, हलवारा में 800 मीटर और बिहार के गया में 800 मीटर दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us