/newsnation/media/media_files/2025/12/24/delhi-air-quality-index-today-24-december-2025-12-24-10-17-52.jpg)
दिल्ली की हवा में मामूली सुधार Photograph: (ANI)
Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अक्टूबर से हवा खराब बनी हुई है. जिसमें अभी बहुत ज्यादा सुधान नहीं हुआ है. हालांकि बुधवार को इसमें मामूली सुधार देखने को मिला, बावजूद इसके दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह जल्दी धूप निकल आई और आसमान भी साफ नजर आया. लेकिन इस दौरान लोग ठंड से कांपते दिखे. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी दर्ज किया गया. बता दें कि इस सीजन में मंगलवार सातवां ऐसा दिन था जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के ऊपर रिकॉर्ड किया गया.
कब मिलेगी दिल्लीवालों को प्रदूषण से राहत?
इस बीच वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने कहा कि दिल्लीवालों को अगले तीन-चार दिनों तक प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी. दरअसल, इनदिनों दिल्ली के वायुमंडल में कोहरे, धुंध और धुएं की एक परत छाई हुई है. साथ ही हवा की गति भी कम होने की वजह से प्रदूषक कणों का बिखराव बहुत धीमा हो गया है. बता दें कि दिल्ली की हवा 14 अक्तूबर से ही सांस लेने लायक नहीं रही है. तब से लेकर अब तक अधिकांश दिनों में दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब, बहुत खराब या फिर गंभीर श्रेणी बना हुआ है.
#WATCH | Delhi: Visuals from around Ghazipur NH-24 as a layer of toxic smog blankets the city.
— ANI (@ANI) December 24, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 368, categorised as 'Very poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/yLgrOAz2jI
मंगलवार को कितना रहा था दिल्ली का AQI?
वहीं बात करें दिल्ली के प्रदूषण की तो यहां कल यानी मंगलवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 412 अंक दर्ज किया गया. बता दें कि इस स्तर के वायु प्रदूषण को गंभीरकक श्रेणी में रखा जाता है. वहीं सोमवार को दिल्ली की समग्र एक्यूआई 373 दर्ज किया गया था. यानी इन 24 घंटों के भीतर दिल्ली के एक्यूआई में 39 अंक की गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है. वहीं दिल्ली के चार इलाकों में मंगलवार शाम करीब चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 अंक से ऊपर दर्ज किया गया. इनमें आनंद विहार, मुंडका, नेहरू नगर और ओखला फेज-2 शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: आज का मौसम कैसा रहेगा? ठिठुरन वाली ठंड के बीच IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया घने कोहरे का अलर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us