Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, लेकिन अभी भी बेहद खराब श्रेणी में एक्यूआई

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का प्रकोप जारी है. इस बीच आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी की हवा में मामूली सुधार दर्ज किया गया. बावजूद इसले दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है.

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का प्रकोप जारी है. इस बीच आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी की हवा में मामूली सुधार दर्ज किया गया. बावजूद इसले दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Air Quality index today 24 december

दिल्ली की हवा में मामूली सुधार Photograph: (ANI)

Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अक्टूबर से हवा खराब बनी हुई है. जिसमें अभी बहुत ज्यादा सुधान नहीं हुआ है. हालांकि बुधवार को इसमें मामूली सुधार देखने को मिला, बावजूद इसके दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह जल्दी धूप निकल आई और आसमान भी साफ नजर आया. लेकिन इस दौरान लोग ठंड से कांपते दिखे. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली का  वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी दर्ज किया गया. बता दें कि इस सीजन में मंगलवार सातवां ऐसा दिन था जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के ऊपर रिकॉर्ड किया गया.

Advertisment

कब मिलेगी दिल्लीवालों को प्रदूषण से राहत?

इस बीच वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने कहा कि दिल्लीवालों को अगले तीन-चार दिनों तक प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी. दरअसल, इनदिनों दिल्ली के वायुमंडल में कोहरे, धुंध और धुएं की एक परत छाई हुई है. साथ ही हवा की गति भी कम होने की वजह से प्रदूषक कणों का बिखराव बहुत धीमा हो गया है. बता दें कि दिल्ली की हवा 14 अक्तूबर से ही सांस लेने लायक नहीं रही है. तब से लेकर अब तक अधिकांश दिनों में दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब, बहुत खराब या फिर गंभीर श्रेणी बना हुआ है.

मंगलवार को कितना रहा था दिल्ली का AQI?

वहीं बात करें दिल्ली के प्रदूषण की तो यहां कल यानी मंगलवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 412 अंक दर्ज किया गया.  बता दें कि इस स्तर के वायु प्रदूषण को गंभीरकक श्रेणी में रखा जाता है. वहीं सोमवार को दिल्ली की समग्र एक्यूआई 373 दर्ज किया गया था. यानी इन 24 घंटों के भीतर दिल्ली के एक्यूआई में 39 अंक की गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है. वहीं दिल्ली के चार इलाकों में मंगलवार शाम करीब चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 अंक से ऊपर दर्ज किया गया. इनमें आनंद विहार, मुंडका, नेहरू नगर और ओखला फेज-2 शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update: आज का मौसम कैसा रहेगा? ठिठुरन वाली ठंड के बीच IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

Delhi AQI
Advertisment