Weather Update: आज का मौसम कैसा रहेगा? ठिठुरन वाली ठंड के बीच IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

Weather Update: ठंड शुरू हो गई है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक पूरा उत्तर भारत ठंड की जद में आ चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम बदल जाएगा. आइये जानते हैं….

Weather Update: ठंड शुरू हो गई है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक पूरा उत्तर भारत ठंड की जद में आ चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम बदल जाएगा. आइये जानते हैं….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
North India Cold Wave 5 March

Weather Update

Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों सहित देश के अधिकांश इलाकों में ठंड और घना कोहरा एक सप्ताह तक छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. 

Advertisment

मौसम विभाग ने दिया ये अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने कुछ राज्यों में शीतलहर की चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में उत्तर भारत के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है और दूसरा 27 दिसंबर तक आ सकता है. दोनों विक्षोभों की वजह से जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. मैदानी इलाकों में ठंड भरी हवाओं के रूप में इसका असर साफ दिखाई देगा. 

इन प्रदेशों में छा सकता है बहुत घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चडीगढ़ में 29 दिसंबर तक, उत्तराखंड में 28 दिसंबर तक और मध्य पदेश में 25 दिसंबर तक सुबह-सुबह और रात में घने से बहुत घना कोहा छा सकता है, 25 दिसंबर को बिहार के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो ओडिशा, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में 28 दिसंबर तक, बंगाल, झारखंड, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 24 दिसंबर तक कोहरा छा सकता है. उत्तर पूर्वी भारत में भी 26 दिसंबर तक कोहरा छाने की आशंका है. 

इन राज्यों में कोल्ड डे और कोल्ड नाइट की स्थिति बन सकती है 

वर्तमान में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के विभिन्न इलाकों में कोल्ड डे और कोल्ड नाइट की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने बिहार में 28 दिसंबर तक शीतलहर चलने की चेतावनी दी है. मौसम एक्सपर्ट्स की मानें तो धूप न निकलने और तापमान सामान्य से काफी नीचे होने की वजह से ऐसा हो सकता है. बुजुर्गों और बच्चों पर इसका साफ असर दिखाई दे सकता है. 

वीडियो में देखें कैसा है मौसम 

Weather Update
Advertisment