/newsnation/media/media_files/2025/03/05/tqG0rYJ1qumnByhw9r2G.jpg)
Weather Update
Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों सहित देश के अधिकांश इलाकों में ठंड और घना कोहरा एक सप्ताह तक छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट हो सकती है.
मौसम विभाग ने दिया ये अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने कुछ राज्यों में शीतलहर की चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में उत्तर भारत के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है और दूसरा 27 दिसंबर तक आ सकता है. दोनों विक्षोभों की वजह से जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. मैदानी इलाकों में ठंड भरी हवाओं के रूप में इसका असर साफ दिखाई देगा.
Satellite Imagery at 2030 Hrs IST suggesting the fog/low cloud layer mainly over UP & Bihar and comparison of fog at 2030 hrs IST of 23-12-2025 & 22-12-2025.#weatherupdate#fog#visibility@moesgoi@DDNewsHindi@DDNewslive@airnewsalerts@NHAI_Official@AAI_Officialpic.twitter.com/EAwvDb5pX7
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 23, 2025
इन प्रदेशों में छा सकता है बहुत घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चडीगढ़ में 29 दिसंबर तक, उत्तराखंड में 28 दिसंबर तक और मध्य पदेश में 25 दिसंबर तक सुबह-सुबह और रात में घने से बहुत घना कोहा छा सकता है, 25 दिसंबर को बिहार के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो ओडिशा, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में 28 दिसंबर तक, बंगाल, झारखंड, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 24 दिसंबर तक कोहरा छा सकता है. उत्तर पूर्वी भारत में भी 26 दिसंबर तक कोहरा छाने की आशंका है.
Comparision of Visibility at 2330 IST dated 22.12.2025 & 23.12.2025#weatherupdate#fog#visibility@moesgoi@DDNewsHindi@DDNewslive@airnewsalerts@NHAI_Official@AAI_Officialpic.twitter.com/JFVoRCeBMy
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 23, 2025
इन राज्यों में कोल्ड डे और कोल्ड नाइट की स्थिति बन सकती है
वर्तमान में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के विभिन्न इलाकों में कोल्ड डे और कोल्ड नाइट की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने बिहार में 28 दिसंबर तक शीतलहर चलने की चेतावनी दी है. मौसम एक्सपर्ट्स की मानें तो धूप न निकलने और तापमान सामान्य से काफी नीचे होने की वजह से ऐसा हो सकता है. बुजुर्गों और बच्चों पर इसका साफ असर दिखाई दे सकता है.
वीडियो में देखें कैसा है मौसम
VIDEO | Dense fog blankets AIIMS Area in Delhi.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 23, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/rFtTcJcJrW
VIDEO | Dense fog blankets AIIMS Area in Delhi.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 23, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/rFtTcJcJrW
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us