Delhi AQI: दिल्ली-NCR में छाई स्मॉग की मोटी परत, AQI 400 के पार, जानें कब मिलेगी राहत

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का कहर जारी है. आज भी राष्ट्रीय राजधानी में धुंध के साथ कोहरा छाया हुआ है. ग्रैप-4 लागू होने के बाद भी NCR की हवा पूरी तरह से साफ नहीं हुई है. सोमवार सुबह भी दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई.

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का कहर जारी है. आज भी राष्ट्रीय राजधानी में धुंध के साथ कोहरा छाया हुआ है. ग्रैप-4 लागू होने के बाद भी NCR की हवा पूरी तरह से साफ नहीं हुई है. सोमवार सुबह भी दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi AQI Today

दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब Photograph: (ANI)

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी भी बेहद खराब बनी हुई है. आज भी राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया हुआ है. जिससे दृश्यता कम हो गई है. हालांकि, आज दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं. बावजूद इसके एयरलाइन्स ने यात्रियों से घर से निकलने से पहले अपनी उड़ान का स्टेटस जानने का भी अनुरोध किया है.

Advertisment

एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

इस बीच एयर इंडिया ने रविवार देर रात एक एडवाइजरी जारी की. जिसमें एयर इंडिया ने कहा कि, उसने परेशानियों को कम करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं, हालांकि एयरलाइंस ने कहा है कि उड़ानों में देरी, डायवर्जन या फ्लाइट कैंसिल होने की स्थिति में उनका ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की मदद करेगा और उनके लिए वैकल्पिक इंतजाम करेगा.

एयर इंडिया ने आगे कहा, "इसके अलावा, हमारी 'फॉगकेयर' पहल के तहत, कोहरे के दौरान प्रभावित होने की संभावना वाली कुछ उड़ानों में बुक किए गए यात्रियों को उनके पंजीकृत फोन नंबरों पर पहले से सूचना दी जाएगी. इस सूचना के साथ, वे बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के अपनी उड़ान बदल सकते हैं या बिना किसी जुर्माने के अपनी बुकिंग का पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं."

सामान्य से 1.3 कम दर्ज किया गया दिल्ली का पारा

भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम था. वहीं सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि दिनभर हल्का कोहरा और धुंध छाई रहेगी.

कहां कितना दर्ज किया गया एक्यूआई

आज सुबह बारापुल्ला फ्लाईओवर के आसपास एक्यूआई 363 दर्ज किया गया. अक्षरधाम के पास वायु गुणवत्ता सूचकांक 438 दर्ज किया गया. एनएच-24, इंडिया गेट, सराय काले खां और एम्स के आसपास का एक्यूआई 363. आनंद विहार और गाजीपुर इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 402 रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोहरा और धुंध की दोहरी मार, वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंचा

Delhi AQI
Advertisment