/newsnation/media/media_files/2025/12/22/delhi-aqi-today-2025-12-22-09-05-44.jpg)
दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब Photograph: (ANI)
Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी भी बेहद खराब बनी हुई है. आज भी राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया हुआ है. जिससे दृश्यता कम हो गई है. हालांकि, आज दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं. बावजूद इसके एयरलाइन्स ने यात्रियों से घर से निकलने से पहले अपनी उड़ान का स्टेटस जानने का भी अनुरोध किया है.
एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी
इस बीच एयर इंडिया ने रविवार देर रात एक एडवाइजरी जारी की. जिसमें एयर इंडिया ने कहा कि, उसने परेशानियों को कम करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं, हालांकि एयरलाइंस ने कहा है कि उड़ानों में देरी, डायवर्जन या फ्लाइट कैंसिल होने की स्थिति में उनका ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की मदद करेगा और उनके लिए वैकल्पिक इंतजाम करेगा.
एयर इंडिया ने आगे कहा, "इसके अलावा, हमारी 'फॉगकेयर' पहल के तहत, कोहरे के दौरान प्रभावित होने की संभावना वाली कुछ उड़ानों में बुक किए गए यात्रियों को उनके पंजीकृत फोन नंबरों पर पहले से सूचना दी जाएगी. इस सूचना के साथ, वे बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के अपनी उड़ान बदल सकते हैं या बिना किसी जुर्माने के अपनी बुकिंग का पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं."
#WATCH | Delhi | Visuals around the Barapullah flyover area as a layer of toxic smog engulfs the national capital.
— ANI (@ANI) December 22, 2025
The CAQM (Commission for Air Quality Management) has invoked all actions under GRAP Stage-IV in the Delhi-NCR region.
AQI (Air Quality Index) around the area is… pic.twitter.com/gUVlrlBZnr
सामान्य से 1.3 कम दर्ज किया गया दिल्ली का पारा
भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम था. वहीं सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि दिनभर हल्का कोहरा और धुंध छाई रहेगी.
#WATCH | Delhi | Visuals from the Sarai Kale Khan area as a thick layer of toxic smog blankets the city; GRAP 4 invoked in the national capital.
— ANI (@ANI) December 22, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 363, categorised as 'Very Poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/Uw3TMxdT7e
कहां कितना दर्ज किया गया एक्यूआई
आज सुबह बारापुल्ला फ्लाईओवर के आसपास एक्यूआई 363 दर्ज किया गया. अक्षरधाम के पास वायु गुणवत्ता सूचकांक 438 दर्ज किया गया. एनएच-24, इंडिया गेट, सराय काले खां और एम्स के आसपास का एक्यूआई 363. आनंद विहार और गाजीपुर इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 402 रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोहरा और धुंध की दोहरी मार, वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंचा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us