दिल्ली में आठ सालों में यह सबसे प्रदूषित दिसंबर है. ठंड के साथ दिल्ली में प्रदूषण का सबसे खौफनाक रूप देखने को मिल रहा है.
दिल्ली में भी कड़ाके की सर्दी के साथ जबरदस्त पोल्यूशन है. ठंड, कोहरा और प्रदूषण की ये तिकड़ी है. तीन तरह की मार दिल्ली की सर्दी को और जानलेवा बना रही है. बड़ा मुद्दा यह है कि क्या इस साल ठंड के साथ दिल्ली में प्रदूषण में इजाफा होगा? कुदरत के कहर से दहली हुई है दिल्ली. एक तो ठंड और कोहरे का डबल अटैक, ऊपर से प्रदूषण, कातिल हवा के कहर से हाफ रही है. देश की राजधानी दिल्ली में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है.
आठ सालों में यह सबसे प्रदूषित दिसंबर है
दिल्ली में आठ सालों में यह सबसे प्रदूषित दिसंबर है. दिसंबर में ठंड के साथ दिल्ली में प्रदूषण का सबसे खौफनाक रूप देखने को मिल रहा है. दिल्ली में 18 दिनों में एक्यूआई लगातार बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में आ रहा है. 14 दिसंबर को एक्यूआई 461 दर्ज हुआ जो 8 साल में सबसे ज्यादा है. दिल्ली एनसीआर इलाके में ठंड ने भले ही दस्तक दे दी हो लेकिन आज की जो तस्वीर है.
दिल्ली वालों के लिए परेशानी का सबब है
वह कहीं राहत भरी नजर आ रही है क्योंकि आज किसी भी प्रकार से कोई कोहरा या फिर धुंध नजर नहीं आ रही है. लेकिन जो एक्यूआई का स्तर है वो लगातार दिल्ली वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. आज के अगर एक्यूआई की बात करें तो फिलहाल 435 है. हालांकि दिल्ली के प्रदूषण की जो तस्वीर है जब उसको आदमी देखते हैं तो कहीं ना कहीं सांस लेने के साथ-साथ अपने घर में रामराम जी जो सुबह को से पहले प्रदूषण पर चर्चा करते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us