/newsnation/media/media_files/2025/11/18/delhi-aqi-2025-11-18-08-13-18.jpg)
दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब Photograph: (ANI)
Delhi AQI: दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. आज यानी मंगलवार को इसमें मामूली सुधार देखने को मिला. बावजूद इसके ये अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. इस बीच दिल्ली के अक्षरधाम इलाके में आज सुबह आसमान में धुंध की चादर छाई रही. जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 319 दर्ज किया गया जो 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा. उधर आईटीओ इलाके की हवा में भी आज सुधार देखने को मिली. जहां एक्यूआई 294 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में रहा.
राजधानी के किस इलाके में कितना रहा एक्यूआई
इस दौरान केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने गाजीपुर और आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 319 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा. उधर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह 8 बजे AQI 292 दर्ज किया गया. इस दौरान इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास के इलाकों में भी धुंध की चादर छाई रही. वहीं आईटीओ में 294, अलीपुर में 282, आया नगर में 253 और बुराड़ी में 291 एक्यूआई दर्ज किया गया.
कम से कम 27 महीने लगेंगे: मुख्यमंत्री गुप्ता
इस बीच, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण का मुद्दा कोई नया मुद्दा नहीं है. सरकार को '27 साल के लंबित मामलों को सुलझाने' के लिए कम से कम 27 महीने का समय लगेगा. इसके साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने प्रदूषण के कारण दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की भी निंदा की. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि, "मैं इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से पूछना चाहती हूं कि वायु प्रदूषण की समस्या नई नहीं है और यह वर्षों से चली आ रही है.
Delhi's air quality remains 'poor' at 292; layer of smog covers city
— ANI Digital (@ani_digital) December 9, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/ls5AdWENVS#Delhi#AQIpic.twitter.com/PizZffgI22
उन्होंने कहा कि इससे पहले आपके विरोध प्रदर्शन कहां थे? पिछली सरकार ने क्या किया? 27 साल का लंबित मामला है. सरकार को काम करने के लिए कम से कम 27 महीने का समय लगेगा. सीएम गुप्ता ने कहा कि 27 महीने बाद आप मुझसे वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में सवाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के इन इलाकों में आज लग सकता है भीषण जाम, जाने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us