Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में और हुआ सुधार, लेकिन अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ AQI

Delhi Air Pollution: दिवाली के बाद खराब हुई दिल्ली की हवा में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन अभी भी राजधानी की हवा 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली का समग्र एक्यूआई 250 से ऊपर बना हुआ है.

Delhi Air Pollution: दिवाली के बाद खराब हुई दिल्ली की हवा में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन अभी भी राजधानी की हवा 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली का समग्र एक्यूआई 250 से ऊपर बना हुआ है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Air Pollution

साफ होने लगी दिल्ली की हवा Photograph: (ANI)

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में सुधार आने लगा है. इस बीच शनिवार सुबह राजधानी का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में और सुधार हुआ, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में हवा की गति बढ़ने के कारण ये अभी भी 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार (25 अक्टूबर) की सुबह 6 बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 257 के आसपास दर्ज किया गया.

Advertisment

अगले 6 दिनों तक ऐसी रहेगी दिल्ली की हवा

इस बीच केंद्र की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (EWS) के अनुसार, अगले छह दिनों के दौरान राजधानी दिल्ली में समग्र AQI 'खराब' और 'बहुत खराब' श्रेणी के बीच बना रह सकता है. सीपीसीबी के मुताबिक, 0 से 51 के बीच के एक्यूआई को 'अच्छा' और 51 से 100 के बीच के वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'संतोषजनक' माना जाता है. जबकि 101 से 200 के बीच के वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'मध्यम' में रखा गया है. वहीं 201 से 300 के बीच का AQI 'खराब' और 301 से 400 के बीच के बीच का एक्यूआई 'बेहद खराब' श्रेणी में माना जाता है. जबकि 401 से 500 के बीच के AQI को 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है.

दिल्ली में कहां कैसी रही हवा

सीपीसीबी के SAMEER ऐप पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार में AQI 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. इस दौरान यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 411 दर्ज किया गया. जबकि बवाना एक्यूआई 318 और चांदनी चौक में 309 दर्ज किया गया. जबकि जहांगीरपुरी का एक्यूआई 302 रहा. जबकि पंजाबी बाग में 301 और शादीपुर इलाके का एक्यूआई 328 दर्ज किया गया. उधर विवेक विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 302 तो वज़ीरपुर 323 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब श्रेणी में  रहा.

अगर बात करें अलीपुर की तो यहां एक्यूआई 291, अशोक विहार में 279, आया नगर में 224, बुराड़ी क्रॉसिंग इलाके में 288, मथुरा रोड पर 255, डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 204, द्वारका सेक्टर 8 में 269, आईजीआई एयरपोर्ट पर 229, दिलशाद गार्डन इलाके में 274, आईटीओ पर 250, जेएलएन स्टेडियम पर 241, लोधी रोड पर 213, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम इलाके में 224, मंदिर मार्ग पर 204, मुंडका में 272, नरेला में 263, नेहरू नगर में 272, डीयू 238, एनएसआईटी द्वारका में 211, ओखला फेज 2 में 259, पटपड़गंज में 262, पूसा इलाके में 207, आरके पुरम में 268, रोहिणी में 274, सिरीफोर्ट 266 और सोनिया विहार में 264 दर्ज किया गया. ये सभी इलाके AQI की 'खराब' श्रेणी में बने हुए हैं.

दिल्ली के आस-पास के इलाकों में AQI क्या है?

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में AQI क्रमशः 274, 259, 283 और 223 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है. समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 198 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में था.

ये भी पढ़ें: IMD Weather Update: देशभर में मौसम का बदलता मिजाज, IMD ने इन राज्यों में भारी बारिश और ठंड बढ़ने की दी चेतावनी

ये भी पढ़ें: UP News: आगरा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू कार ने 7 लोगों को रौंदा, 5 की मौत

Delhi NCR Air Pollution Delhi AQI Delhi air Pollution latest update Delhi air pollution essay Delhi Air Pollution AQI Delhi Air Pollution delhi air pollution case study
Advertisment