दिल्ली की हवा हुई जहरीली, सांस लेना हुआ जानलेवा

दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 396 था जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. हालांकि रात 10 बजे के बाद स्थिति में बदलाव आया और एक्यूआई बढ़कर 406 हो गया.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Delhi Air Pollution

दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंची( Photo Credit : न्यूज नेशन )

दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर रविवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में चली गई. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह स्थिति आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की वजह से अधिक नमी होने से हुई है क्योंकि प्रदूषक भारी होकर सतह के ऊपर जमा हो गए. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 396 था जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. हालांकि रात 10 बजे के बाद स्थिति में बदलाव आया और एक्यूआई बढ़कर 406 हो गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताजा खबरें, 28 दिसंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

उल्लेखनीय है कि दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शनिवार, शुक्रवार, बृहस्पतिवार, बुधवार और मंगलवार को क्रमश: 337, 357, 423, 433, और 418 दर्ज किया गया था. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई ‘सामान्य’ 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच एक्यूआई ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है.

यह भी पढ़ें : ICC की बनाई गई दशक की टीमों पर फूटा अख्तर का गुस्सा, IPL से की टीम की तुलना

क्षेत्रीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पड़ोसी इलाकों में हल्की बारिश हुई है जिसकी वजह से हवा में नमी बढ़ी है. उन्होंने कहा, ‘‘हवा में मौजूद पानी की बूंदे प्रदूषकों को और भारी बना देती है जिससे मध्यम गति से हवा बहने के बावजूद वे आसानी से नहीं बिखरते हैं.’’ श्रीवास्तव ने कहा कि दिन में इस स्थिति में आंशिक सुधार देखने को मिलेगा. भाषा धीरज अमित अमित

Source : Bhasha

दिल्ली में प्रदूषण Delhi air latest update Delhi air quality Delhi air Pollution news Delhi air Pollution latest update Delhi Air Quality Delhi Air Pollution
      
Advertisment