दिल्ली की दमघोंटू हवा, गंभीर श्रेणी में AQI, प्रदूषण बढ़ने को लेकर रविवार के लिए जारी अलर्ट

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को बेहद खराब श्रेणी में पाई गई है. ऐसा अनुमान है कि इस सप्ताह के अंत में ये और गंभीर हो सकती है. सीपीसीबी के आकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम चार बजे औसत एक्यूआई 349 रहा था.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को बेहद खराब श्रेणी में पाई गई है. ऐसा अनुमान है कि इस सप्ताह के अंत में ये और गंभीर हो सकती है. सीपीसीबी के आकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम चार बजे औसत एक्यूआई 349 रहा था.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Delhi Pollution

दिल्ली की आबोहवा की गुणवत्ता एक बार फिर से बेहद गंभीर स्थिति में पहुंचने वाली है. बीते कुछ दिनों पहले इसमें सुधार हुआ था. मगर विशेषज्ञों का अनुमान है की इस सप्ताह के अंत में हालात और खराब हो सकते हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार को शाम 24 घंटे का औसत एक्यूआई 349 पहुंच गया. ये बेहद खराब श्रेणी में माना जाएगा. वायु गुणवत्ता की शुरूआती चेतनावी के अनुसार, शनिवार को भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब रहने की संभावना है. सीपीसीबी के अनुसार,  रविवर को यह गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है. 

Advertisment

जहांगीरपुरी से सबसे खराब रीडिंग 432 दर्ज की

एक रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी के 39 निगरानी केंद्रों में से 27 ने शुक्रवार को 'बहुत खराब' वायु गुणवत्ता दर्ज की है. इनमें से छह 'गंभीर' श्रेणी में माने गए हैं. जहांगीरपुरी से सबसे खराब रीडिंग 432 दर्ज की गई. प्रदूषण के बढ़ने की वजह में परिवहन  का योगदान सबसे अधिक माना जा रहा है. ये 16.5 प्रतिशत रहा. इसके बाद शहर और आसपास के उद्योगों का योगदान रहा.  ये 8.6 प्रतिशत माना गया है. कंस्ट्रक्शन वर्क ने भी 4.1 प्रतिशत प्रदूषण फैलाने में योगदान दिया है. कचरा जलने के कारण 1.4 प्रतिशत प्रदूषण फैला है. 

एनसीआर जिलों में हरियाणा के झज्जर का प्रदूषण में योगदान 14.5 प्रतिशत, सोनीपत का 6.4 प्रतिशत, रोहतक का 4.3 प्रतिशत रहा. वहीं यूपी के बागपत का 2.1 प्रतिशत रहा. गुरुग्राम का 1.6 प्रतिशत रहा है. 

शुक्रवार को सबसे गर्म दिन 

मौसम की बात की जाए तो शुक्रवार इस माह का सबसे गर्म दिन था. इस दौरान अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक था. इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से 0.6 डिग्री कम था. वहीं हवा में नमी का स्तर 100 से 46 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को हल्के मध्यम स्तर का कोहरा रह सकता है. दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस होगा. 

ये भी पढ़ें:ट्रंप, बिल क्लिंटन और बिल गेट्स के साथ नजर आया जेफरी एपस्टीन, सामने आईं 19 नई तस्वीरें, अमेरिका में फिर गरमाई राजनीति

delhi pollution Delhi AQI Delhi Pollution delhi pollution aqi
Advertisment