/newsnation/media/media_files/2025/10/24/delhi-police-2025-10-24-18-38-12.jpg)
Delhi police checking Photograph: (File photo)
Delhi Police: दिल्ली में हाल ही में हुए बम धमाके के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं और इसी बीच दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को जरूरी सलाह जारी की है. पुलिस ने कहा है कि रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पर अब पहले से ज्यादा समय लेकर पहुंचे, ताकि सुरक्षा जांच में किसी तरह की परेशानी न हो और कोई भी अपनी ट्रेन, मेट्रो या उड़ान न चूके.
कब पहुंचना होगा स्टेशन
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रेलवे स्टेशनों पर यात्रा करने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे ट्रेन के निर्धारित समय से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पहुंचें. ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि सुरक्षा जांच अब पहले की तुलना में अधिक सख्त और विस्तृत की जा रही है. यात्रियों के सामान की पूरी तरह से स्कैनिंग की जा रही है और स्टेशन परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
समय से कितना पहले पहुंचें?
इसी तरह, दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों को भी मेट्रो के प्रस्थान समय से करीब 20 मिनट पहले स्टेशन पहुंचने की सलाह दी गई है. मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों और उनके बैग की गहन जांच की जा रही है. कई स्टेशनों पर पुलिसकर्मी और सीआईएसएफ जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. अधिकारियों का कहना है कि इस कदम का मकसद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करना है.
हवाई यात्रियों को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश
वहीं, हवाई यात्रियों के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस ने कहा है कि एयरपोर्ट जाने वाले यात्री अपनी उड़ान के निर्धारित समय से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर चेक-इन और सिक्योरिटी क्लियरेंस प्रक्रिया में सामान्य से अधिक समय लग सकता है, इसलिए पहले पहुंचने से यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.
नागरिकों से की ये अपील
पुलिस का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा दोनों के लिए जरूरी है. राजधानी में इस समय हाई अलर्ट जारी है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति व वाहन की जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन के साथ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
यह भी पढ़ें: दिल्ली धमाके के बाद केंद्र का बड़ा एक्शन, अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी की जांच शुरू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us