/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/16/acp-81.jpg)
महिला ACP के पति की कोरोना से मौत( Photo Credit : फोटो- न्यूस स्टेट)
कोरोना संकट लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. आम लोगों की सुरक्षा कर रहे कोरोना वॉरियर और उनके परिवार वाले भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली में महिला एसीपी के पति की कोरोना से मौत होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक महिला एसीपी सुरंदरजीत कौर और उनके पति, दोनों कोरोना से संक्रमित थे. सुरेंदरजीत कौर ने कोरोना से जंग जीत लेकिन उनके पति हार गए और कोरोना से उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: MP के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने लखनऊ जाएंगे मुख्यमंत्री CM शिवराज सिंह चौहान
जानकारी के मुताबिर दोनों अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. सुरेंदरजीत कौर इलाज के दौरान ठीक हो गईं लेकिन उनके पति चरण जीत वेंटिलेटर पर डाल दिया गया जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत भी बिगड़ी
वहीं दूसरी तरफ खबर है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनका ऑक्सीजन लेवल भी नीचे चला गया है. आज उनका कोरोना (COVID-19 Test) टेस्ट किया जाएगा.