MP के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने लखनऊ जाएंगे मुख्यमंत्री CM शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने मंगलवार को लखनऊ जायेंगे. टंडन अस्वस्थ हैं तथा लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने मंगलवार को लखनऊ जायेंगे. टंडन अस्वस्थ हैं तथा लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
lalji tondon

Lalji Tandon( Photo Credit : (फाइल फोटो))

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने मंगलवार को लखनऊ जायेंगे. टंडन अस्वस्थ हैं तथा लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि चौहान राज्यपाल टंडन से मिलने और उनकी कुशलक्षेम जानने के लिये शीघ्र ही लखनऊ रवाना हो रहे हैं. लखनऊ से प्राप्त खबरों के मुताबिक टंडन (85) को वहां चिकित्सा विशेषज्ञों के एक दल की निगरानी में रखा गया है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन वेंटिलेटर पर, हालात बेहद नाजुक

बता दें कि  टंडन (85) को बीते11 जून की सुबह साँस की दिक्कत, पेशाब की परेशानी और बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.लएहतियातन करायी गयी स्वास्थ्य सम्बन्धी जांचों के दौरान उनके लिवर में भी दिक्कत पायी गयी और उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद टंडन को आईसीयू में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया था.

Source : Bhasha

madhya-pradesh Shivraj Singh Chouhan mp governor Lalji Tondon
      
Advertisment