Delhi News: दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने बयां किया बाढ़ पीड़ितों का दर्द, सरकार से की ये मांगे

Delhi News: दिल्ली में बाढ़ ने हालात खराब कर दिया है. इस बीच, दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिल्ली वालों का दर्द बयां किया.

Delhi News: दिल्ली में बाढ़ ने हालात खराब कर दिया है. इस बीच, दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिल्ली वालों का दर्द बयां किया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi AAP Leader atishi on Delhi Flood

Atishi (X@AtishiAAP)

दिल्ली में बाढ़ ने हजारों परिवारों की जिंदगी उजाड़ दी है, जिस वजह से बाढ़ प्रभावित परिवार अब भी मदद का इंतजार कर रहे हैं. घरों में रखा सामान, फर्नीचर, बर्तन, बच्चों की किताबें, यहां तक कि लोगों के जरूरी कागज तक पानी में बह गए. कई इलाकों में अब भी लोग उधार लेकर गुजारा कर रहे हैं, लोगों को मदद नहीं मिल पा रही है. लोगों को अब भी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. 

Advertisment

सरकार से की ये मांग

दिल्ली की हालात पर दिल्ली विधानसभा की नेता विपक्ष आतिशी ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं. आतिशी की मांग है कि प्रभावित परिवारों के बड़े लोगों को कम से कम 18,000 रुपये दिए जाएं, जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई, उन्हें 20,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए. बाढ़ में बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है, उनकी कॉपियां और किताबें बह गई हैं, इसलिए तुरंत नई किताबें और पढ़ाई का सामान उपलब्ध करवाया जाए. जिन परिजनों के जरूरी कागजात और दस्तावेज बर्बाद हुए हैं, उनके लिए राहत कैंप लगाएं और उनके नए दस्तावेज बनाए जाएं.

आप सरकार का दौर याद करवाया

आतिशी ने कहा कि जब लोग अपने घर बचाने के लिए पानी में डूबते-उतराते रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी, तब हालात अलग थे. चाहे प्रदूषण का संकट आया हो, बारिश और पानी भराव की समस्या रही हो या फिर महामारी जैसी आपदा- AAP सरकार ने हमेशा तुरंत राहत पैकेज और मदद पहुंचाई है. लोगों को भरोसा था कि संकट काल में आप सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी.

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने CM रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप, BJP ने किया पलटवार, जानें पूरा मामला

AAP Delhi News
Advertisment