logo-image

दिल्ली में कोरोना का गिरा ग्राफ, पिछले 24 घंटे में Covid से 6 की मौत

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार भले ही मंद पड़ गई हैं, मगर अभी भी स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. हर दिन कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

Updated on: 30 Jun 2021, 04:32 PM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार भले ही मंद पड़ गई हैं, मगर अभी भी स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. हर दिन कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, मरने वालों की संख्या में लगातार हो रही गिरावट देश के लिए राहतभरी है. इस बीच कोरोना वायरस को लेकर देश की राजधानी से राहत भरी खबर है. दिल्ली में कोरोना का ग्राफ गिरता नजर आ रहा है, जबकि मरने वालों की संख्या सिगल डिजिट आ गई है.  

यह भी पढ़ेंःकोरोना काल में 8.50 रुपये लीटर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम भी बढ़े

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94 नए केस सामने आए हैं, जबकि 6 मरीजों ने कोविड से दम तोड़ दिया है. सक्रिय मरीजों की संख्या डेढ़ हजार से नीचे आ गई है. इस वक्त कोरोना के 1379 एक्टिव मामले हैं. संक्रमण दर 0.12 फीसदी है. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,977 पहुंच गया है. होम आइसोलेशन में 329 मरीज हैं. 

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार घटकर 0.09 फीसदी हो गई है. पहली बार रिकवरी दर बढ़कर 98.16 फीसदी हुई है. 24 घंटे में सामने 94 नए सामने केस आए हैं. कोरोना का कुल आंकड़ा 14,34,188 पहुंच गया है. 24 घंटे में 240 मरीज डिस्चार्ज हुए, जबकि कुल आंकड़ा 14,07,832 है. 24 घंटे में कोरोना के 79,935 टेस्ट हुए, जबकि टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,14,83,104 पहुंच गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 1599 है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना से मौत में मिले मुआवजा, पर रकम सरकार तय करें, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 45,951 लोग संक्रमित मिले हैं. मंगलवार के मुकाबले आज मामलों में बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 37,566 मामले आए थे, जो 18 मार्च के बाद से सबसे कम आंकड़ा रहा. हालांकि यह लगातार 23वां दिन है, जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए हैं. अब नए मामलों के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,03,62,848 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस की वजह से 817 मरीजों की मौत हुई है. ढाई महीने में यह तीसरी बार है कि मरने वालों की संख्या पिछले 2 महीनों में 1000 अंक से नीचे आ गई है. हालांकि देश में कोविड महामारी की वजह से अब तक 3,98,454 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ मृत्युदर पिछले कई दिनों से 1.31 फीसदी पर ही बरकरार है.