Covid in Delhi: दिल्ली में कोरोना से 3 की मौत, 24 घंटे में आए 5481 नए केस

दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 5481 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब संक्रमण दर 8.37% पर पहुंच गई है.

author-image
Pradeep Singh
New Update
CORONA IN DELHI

दिल्ली में कोरोना संक्रमण( Photo Credit : News nation)

देश में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है. संक्रमण की रफ्तार प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण रोज अपने रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल रही है. दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 5481 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब संक्रमण दर 8.37% पर पहुंच गई है. और कोरोना वायरस से 3 की मौत भी हुई है. वहीं, 1575 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य के अस्पतालों में 531 मरीज भर्ती भी हैं.

Advertisment

आज यानि मंगलवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 5481 नए मामले दर्ज हुए जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं. इससे पहले 16 मई को कोविड के 6456 केस सामने आए थे. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 8.37 फीसदी तक पहुंच गई है जो पिछले सात माह में सबसे ज्यादा दर्ज हुई संक्रमण दर है. इससे पूर्व 17 मई को संक्रमण दर 8.41 दर्ज की गई थी. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 14,889 तक पहुंच गई है, जो भी 7 महीने में सबसे ज्यादा है. बता दें कि 27 मई को सक्रिय मरीजों का यह आंकड़ा 16,378 था.

यह भी पढ़ें:  CM योगी आदित्यनाथ बोले- जब माफिया पर बुलडोजर चलता है तो बबुआ को पीड़ा होती

दिल्ली में 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत भी हुई है. यहां अब तक कोरोना से कुल 25,113 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना डेथ रेट 1.72 फीसदी बनी हुई है. वहीं, होम आइसोलेशन में 8593 मरीज हैं और सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 14,889 के साथ इसकी दर 1.01 फीसदी दर्ज की गई है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में मंगलवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत
  • 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 5481 नए मामले आए  
  • राज्य के अस्पतालों में कोरोना के 531 मरीज भर्ती भी हैं
3 deaths due to corona in Delhi omicron 5481 new cases in 24 hours cm arvind kejriwal Covid Cases in Delhi
      
Advertisment