राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 2,509 नए मामले सामने आए जो लगभग दो महीने में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सामने आए नए 2,509 मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में महामारी के अब तक सामने आए मामलों की संख्या 1.79 लाख से अधिक हो गई है.
ये भी पढ़ें- भारत-चीन सीमारेखा पर बढ़ा तनाव, भारत ने सीमा से सटे इलाकों में बढ़ाई सैन्य संख्या
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 19 और लोगों की मौत हो गई, जिससे महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 4,481 हो गई है. मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के 2,312 नए मामले सामने आए थे. शहर में आज उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 16,502 हो गई, जबकि कल यह संख्या 15,870 थी.
ये भी पढ़ें- भारत सरकार ने चीन को दिया एक और झटका, PUBG सहित 118 मोबाइल एप किए बैन
बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को संक्रमण से होने वाली मृतक संख्या बढ़कर 4,481 हो गई जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,79,569 पहुंच गए. दिल्ली में संक्रमित होने की दर 8.7 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की दर 88 प्रतिशत से अधिक हो गई है. शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 846 से बढ़कर 894 हो गई.
Source : Bhasha