मेट्रो और बस से नोएडा आने वालों का भी होगा कोरोना टेस्ट, जरूरत हुई तो यहीं होंगे एडमिट

मेट्रो और बस से नोएडा आने वालों का भी होगा कोरोना टेस्ट, जरूरत हुई तो यहीं होंगे एडमिट

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
corona6

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए नोएडा प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. दिल्ली से सटे होने के कारण रोजाना हजारों लोगों का नोएडा से दिल्ली आना-जाना होता है. इस वजह से नोएडा प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दिल्ली बॉर्डर पर रैंडम चैकिंग शुरू कर दी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना का कहर, नोएडा प्रशासन ने बॉर्डर पर शुरू किया रैंडम टेस्ट

बॉर्डर पर चैकिंग शुरू कर ने के बाद गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास लालिनाकेरे यथिराज ने मेट्रो और बस से नोएडा आने वालों के भी कोरोना टेस्ट कराने के ऑर्डर दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर दिल्ली के लोगों को नोएडा में भी एडमिट किया जाएगा. गौतमबुद्ध नगर के सभी इंस्टीट्यूट को एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके तहत क्रॉस बॉर्डर आवागमन करने वालों पर खास नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में 8 स्‍कूलों के 80 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार लोगों को दी गई छूट धीरे-धीरे वापस ले रही है. दिल्ली सरकार ने शादियों में दिल्लीवासियों को दी गई 200 लोगों की छूट को वापस लेते हुए सिर्फ 50 लोगों की लिमिट तय कर दी है.

Source : News Nation Bureau

Noida coronavirus Delhi Metro Gautam Buddha Nagar
      
Advertisment